बर्नले: बर्नले ने शनिवार को इंग्लिश प्रीमियर लीग के 2019-20 सीजन के अपने पहले मैच में साउथम्प्टन के खिलाफ 3-0 से शानदार जीत दर्ज की.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एश्ले बार्न्स ने बर्नले की इस जीत में अहम भूमिका निभाई और कुल दो गोल किए. 1966 के बाद किसी भी सीजन के पहले मैच में बर्नले की यह सबसे बड़ी जीत है.
गोल करने के बाद एश्ले बार्न्स जश्न मनाते हुए मैच की शुरुआत से ही साउथम्प्टन के पास अधिक बॉल पोजेशन रहा, लेकिन उसे अटैक में कुछ खास सफलता नहीं मिली.
पहले हाफ में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. बर्नले ने कई काउंटर अटैक किए, लेकिन बढ़त नहीं बना पाई.
दूसरा हाफ पूरी तरह से बर्नले के नाम रहा. 63वें मिनट में बार्न्स ने गेंद को गोल में डालकर अपनी टीम को बढ़त दिलाई.
सात मिनट बाद, बार्न्स को मौका मिला और इस बार भी उन्होंने प्रशंसकों को निराश नहीं किया. वह मेजबान टीम की बढ़त को दोगुना करने में कमयाब रहे.
मैच के 75वें मिनट में ब्रेग गुडमिन्सोन ने गोल करके बर्नले की जीत सुनिश्चित कर दी.
इसके अलावा, एक अन्य मैच में एवर्टन ने क्रिस्टल पैलेस के खिलाफ गोल रहित ड्रॉ खेला. दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली, लकिन किसी को भी गोल करने में सफलता नहीं मिली.