बर्लिन: जर्मन फुटबॉल संघ के प्रमुख फ्रिटज केलेर ने कहा है कि बुंडेसलीगा अगले महीने दर्शकों के बिना ही शुरू कराया जा सकता है जबकि इसके प्रशंसकों का कहना है कि कोरोना महामारी के बीच फुटबॉल शुरू कराने की जरूरत ही क्या है.
जर्मन फुटबॉल लीग को उम्मीद है कि उन्हें एंजेला मर्केल सरकार से अगले महीने नौ या 16 मई से शीर्ष दो स्तर के मैच बहाल करने की अनुमति मिल जाएगी.
बुंडेसलीगा लीग में खेलते हुए खिलाड़ी इस पर फैसला गुरूवार को आ सकता है जब पहले और दूसरे स्तर के 36 क्लब वीडियो कांफ्रेंस के जरिए बात करेंगे.
गौरतलब है कि कोरोनावायरस का कहर पूरे विश्व में देखने को मिल रहा है. पूरी दुनिया में इस वायरस की वजह से 1,70,000 से ज्यादा मौते हो चुकी है. जर्मनी में भी कोरोना महामारी का कहर जोरों पर है. जमर्नी में 1,47,000 से अधिक मामलों की पुष्टी हो चुकी है. जबकि 4862 मौतें हो चुकी है.
केलेर ने कहा, "हमें पता है कि दर्शकों के बिना फुटबॉल के कोई मायने नहीं. आपसी बातचीत और दर्शकों के संगठनों से फीडबैक लेने के बाद हमें पता चला है कि स्टेडियम में अपने क्लब का समर्थन नहीं कर पाने से वे कितने दुखी होंगे, लेकिन हमारे पास कोई और चारा भी नहीं है."
बुंडेसलीगा लीग में खेलते हुए खिलाड़ी दुनिया भर के प्रशंसक समूहों ने हालाकि मौजूदा हालात में बुंडेसलीगा कराये जाने की कड़ी आलोचना की है. एक समूह ने कहा, 'दर्शकों के बिना भी ऐसे समय में फुटबॉल कराना सही नहीं है.'