दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कोलोन, शाल्के ने बुंडेसलीगा में अंकों का खाता खोला - Schalke news

शाल्के ने भी यूनियन बर्लिन को 1-1 से ड्रॉ पर रोककर अपना पहला अंक हासिल किया. क्लब का हालांकि 20 मैचों से जीत का इंतजार जारी रहा.

Bundesliga: Schalke Snap Losing Run With 1-1 Draw Against Union Berlin
Bundesliga: Schalke Snap Losing Run With 1-1 Draw Against Union Berlin

By

Published : Oct 19, 2020, 1:58 PM IST

जर्मनी: ओंद्रेस डुडा के गोल से कोलोन ने बुंडेसलीगा फुटबॉल टूर्नामेंट में एंट्रेच फ्रेंकफर्ट को 1-1 से बराबरी पर रोककर सीजन का पहला अंक हासिल किया.

कोलोन की टीम ने सीजन की शुरुआत लगातार 3 हार के साथ की और एक और हार की ओर बढ़ रही थी लेकिन डुडा ने 52वें मिनट में गोल दागकर टीम को हार से बचा लिया. फ्रेंकफर्ट की टीम को आंद्रे सिल्वा ने पहले हाफ के इंजरी टाइम में पेनल्टी पर गोल दागकर बढ़त दिलाई थी.

इस ड्रॉ से फ्रेंकफर्ट की टीम ने अंक तालिका के शीर्ष पर लेपजिग की बराबरी करने का मौका गंवा दिया.

शाल्के की टीम

शाल्के ने भी यूनियन बर्लिन को 1-1 से ड्रॉ पर रोककर अपना पहला अंक हासिल किया. क्लब का हालांकि 20 मैचों से जीत का इंतजार जारी रहा.

बर्लिन की ओर से मार्विन फ्रेड्रिक ने 55वें मिनट में गोल दागा जबकि शाल्के को गोनकेलो पेसिनसिया ने बराबरी दिलाई.

वहीं दूसरी ओर वेलेंसिया के पूर्व खिलाड़ियों को अनुबंधित करना विलारियाल के लिए फायदेमंद रहा जब टीम ने रविवार को यहां स्पेनिश फुटबॉल लीग मुकाबले में इस टीम को 2-1 से शिकस्त दी.

डेनी पारेजो और पेको अलसासेर ने अपने पूर्व क्लब वेलेंसिया के खिलाफ गोल दागे जिससे विलारियाल ने सीजन की तीसरी जीत दर्ज की.

इस जीत से विलारियाल ने रियाल सोशिआड के साथ शीर्ष पर बढ़त बना ली है जिसने रियाल बेटिस को 3-0 से हराया. सोशिआड की ओर से क्रिस्टियन पोर्तुगुएस, मिकेल ओयारजाबल और अदनान जानुजाज ने गोल दागे.

विलारियाल और सोशिआड दोनों के 6-6 मैचों में समान 11 अंक हैं. दोनों ने रियाल मैड्रिड, गेटाफे, केडिस और ग्रेनाडा पर एक अंक की बढ़त बना रखी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details