दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बुंडेसलीगा : डॉर्टमंड की जीत में चमके सांचो - Borussia Dortmund

एक मीडिया हाउस की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को दोनों टीमें पहले हाफ में गोलरहित थी लेकिन उसके बाद डॉर्टमंड ने बाजी पलटते हुए 2-0 से मैच जीत लिया.

Bundesliga: jedan sancho helps win Borussia Dortmund against wolfsburg
Bundesliga: jedan sancho helps win Borussia Dortmund against wolfsburg

By

Published : Jan 4, 2021, 10:25 PM IST

डॉर्टमंड: इंग्लैंड के फॉरवर्ड जेडन सांचो के लीग में सीजन के पहले गोल की मदद से बोरूसिया डॉर्टमंड ने वोल्सबर्ग को 2-0 से हरा दिया.

एक मीडिया हाउस की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को दोनों टीमें पहले हाफ में गोलरहित थी.

लेकिन दूसरे हाफ में मैनुअल अकांजी ने हेडर के जरिए गोल करते हुए डॉर्टमंड को 1-0 से आगे कर दिया.

इसके बाद सांचो ने इंजरी टाइम में कॉर्नर से गोल करते हुए डॉर्टमंड को 2-0 की जीत दिला दी.

गोल करने के बाद डॉर्टमंड की टीम

सांचे ने पिछले सीजन में बुंडेसलीगा में 17 गोल किए थे. 2020-21 में सांचे का अपने क्लब और देश के लिए ये छठा गोल है. इस जीत के बाद डॉर्टमंड की टीम 25 अंकों के साथ तालिका में चौथे नंबर पर है.

वोल्सबर्ग की टीम की पिछले तीन मैचो में ये लगातार दूसरी हार है.

दूसरी ओर एसी मिलान ने अपने 10 खिलाड़ियों के साथ खेलते हुए इटली लीग सीरी-ए में बेवेंटो को 2-0 से हराकर लीग की अंकतालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एसी मिलान के लिए फ्रैंक कायसी ने 15वें मिनट में ही गोल करके अपनी टीम को बढ़त दिला दी.

हालांकि टोनाली को 33वें मिनट में रेड कार्ड दिखाया गया और फिर एसी मिलान को अपने 10 खिलाड़ियों के साथ ही खेलना पड़ा.

इसके बाद भी टीम ने 49वें मिनट में कोंसिकाओ के कोंसाकायरो के गोल की मदद से 2-0 की बढ़त बना ली और जीत अपने नाम कर ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details