मैनचेस्टर: इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड के खिलाड़ी ब्रूनो फर्नांडेस को प्रीमियर लीग में लगातार दूसरी बार प्लेयर आफ द मंथ के पुरस्कार के लिए चुना गया है. फर्नांडेस ने इससे पहले जून में भी ये पुरस्कार जीता था. इसके साथ ही फर्नांडेस ने हमवतन क्रिस्टियानो रोनाल्डो की 2006 की सफलता की बराबरी कर ली है.
रोनाल्डो ने भी मैनचेस्टर युनाइटेड में रहते हुए 2006 में लगातार दो बार प्लेयर आफ द मंथ का पुरस्कार जीता था.
खेल के दोबारा से शुरू होने के बाद फर्नांडेस ने पांच गोल और तीन असिस्ट किए हैं. उनके नाम लीग के 10 मैचों में सात गोल और छह असिस्ट हो चुके हैं.