दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

फुटबॉल: पनामा ने ब्राजील से खेला 1-1 से ड्रॉ - ब्राजील

ब्राजील ने पनामा के खिलाफ एक दोस्ताना मुकाबले में 1-1 से ड्रॉ खेला. पाक्वेटा ने पांच बार के विश्व कप विजेता ब्राजील के लिए मैच का एकमात्र गोल पहले हाफ में दागा.

brazil team

By

Published : Mar 25, 2019, 4:53 AM IST

पोटरे: इटली के क्लब एसी मिलान के मिडफील्डर लुकस पाक्वेटा के पहले अंतरराष्ट्रीय गोल की बदौलत ब्राजील ने पनामा के खिलाफ एक दोस्ताना मुकाबले में 1-1 से ड्रॉ खेला. पाक्वेटा ने पांच बार के विश्व कप विजेता ब्राजील के लिए मैच का एकमात्र गोल पहले हाफ में दागा.

ब्राजील टीम

ब्राजील ने मैच में अधिक समय तक गेंद पर नियंत्रण रखा, लेकिन उन्हें विपक्षी टीम के डिफेंस को भेदने में अधिक सफलता नहीं मिली. मैच के 31वें मिनट में कासिमीरो के क्रॉस पर 18 गज के बॉक्स के अंदर से गोल करते हुए पाक्वेटा ने अपनी टीम को बढ़त दिला दी.

इसके चार मिनट बाद, पनामा बराबरी करने में कामयाब रही. अडोल्फो माचाडा ने हेडर के जरिए बराबरी का गोल किया. ब्राजील के स्टार खिलाड़ी नेमार चोट के कारण मैदान से बाहर चल रहे हैं और इसका असर ब्राजील की टीम पर साफ नजर आ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details