रियो डी जनेरियो: ओरलांडो सिटी ने शानडोंग लुनेंग और गुआनझोउ आरएंडएफ के पूर्व मिडफील्डर जूनियर उर्सो के साथ करार सम्बंधी औपचारिकता पूरी कर ली है. ब्राजीली खिलाड़ी उर्सो ने अज्ञात फीस पर मेजर लीग सॉकर क्लब के साथ करार किया है. करार चार साल का हुआ है.
MLS क्लब ओरलांडो सिटी से जुड़े ब्राजीलियाई मिडफील्डर उर्सो जूनियर - Corinthiansn FC
जूनियर उर्सो ने अज्ञात फीस पर मेजर लीग सॉकर क्लब ओरलांडो सिटी के साथ चार साल का करार किया है.
Orlando City
अब तक उर्सो कोरिंथियंस के लिए खेल रहे थे. इस क्लब के लिए उर्सो ने 2019 में सभी आयोजनों मे कुल 57 मैच खेले. इससे पहले वो दो साल तक चीन में खेले थे. वो 2014 से ही चीन में खेल रहे थे.
इसी सप्ताह में ओरलांडो सिटी ने अर्जेटीनी डिफेंडर रोड्रिगो शेगेल के साथ करार की घोषणा की थी. शेगेल रेसिंग क्लब में खेल रहे थे.