दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ब्राजील की महिला खिलाड़ी मारटा कोविड-19 पॉजिटिव - मारटा

छह बार विश्व की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी का खिताब जीत चुकी ब्राजील की महिला फुटबॉल खिलाड़ी मारटा कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई हैं. उन्हें आइसोलेट होने के आदेश दे दिया गया है.

Marta
Marta

By

Published : Nov 23, 2020, 7:39 AM IST

रियो डी जनेरियो: ब्राजील की महिला फुटबॉल खिलाड़ी मारटा कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई हैं और इसलिए वह इक्वाडोर के खिलाफ होने वाले दोस्ताना मैच में शिरकत नहीं कर पाएंगी. ब्राजील फुटबॉल परिसंघ (सीबीएफ) ने एक बयान में इस बात की जानकारी दी.

एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, छह बार विश्व की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी का खिताब जीत चुकी मारटा को आइसोलेट होने के आदेश दे दिए गए हैं. वह मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगी.

ISL-7: नॉर्थईस्ट के कोच जेरार्ड नुसल ने कहा- टीम के लिए अच्छी शुरूआत

बयान में कहा है, "महिला राष्ट्रीय टीम के मेडिकल विभाग ने परिणाम की जानकारी महिला के क्लब ओरलांडो प्राइड को दे दी गई है और वह जरूरी मदद मुहैया कराने को तैयार हैं."

मारटा के स्थान पर युवा कैमिला सिल्वा को बुलाया गया है.

ब्राजील 27 नवंबर और एक दिसंबर को साउ पाउलो में इक्वाडोर के साथ खेलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details