रियो डी जनेरियो:मेजबान ब्राजील ने दूसरे हाफ में किए गए तीन गोलों की मदद से गुरुवार को खेले गए कोपा अमेरिका के ग्रुप-ए के मुकाबले में पेरू को 4-0 से हरा दिया.
ब्राजील के लिए मैच का पहला गोल एलेक्स सैंड्रो ने 12वें मिनट में किया. इसके बाद हालांकि पहले हाफ में कोई गोल नहीं हुआ और स्कोर हाफ टाइम तक 1-0 ब्राजील के पक्ष में बना रहा.
दूसरे हाफ में ब्राजीली टीम ने अपना क्लास दिखाया और एक के बाद एक तीन गोल करते हुए 4-0 से जीत हासिल की.
ब्राजील के लिए मैच का दूसरा गोल उसके कप्तान और स्टार स्ट्राइकर नेमार ने 68वें मिनट में किया. इसी तरह एवर्टन रोबेरो ने 89वें मिनट में गोल कर स्कोर 3-0 कर दिया.
रही-सही कसर रिचर्लीसन ने पूरी की और 93वें मिनट में गोल कर ब्राजील की बड़ी जीत सुनिश्चित कर दी.
अपने ग्रुप में ब्राजील की ये लगातार दूसरी जीत है. उसके खाते में 6 अंक हैं और वह ग्रुप टॉपर बना हुआ है. इस ग्रुप में कोलंबिया चार अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है. पेरू को पहले ही मैच में हार मिली है.