साओ पाउलो:पेरू के दो फुटबॉलर ब्राजील के खिलाफ होने वाले दक्षिण अमेरिकी विश्व कप क्वालीफाईंग मैच से पहले कोविड-19 से संक्रमित पाए गए.
पेरू फुटबॉल महासंघ ने सोमवार को बयान जारी करके कहा कि स्ट्राइकर रॉल रूइडियाज और एलेक्स वालेरा में कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं दिख रहे हैं और उनके परीक्षण का परिणाम पॉजीटिव आने के बाद से वो आइसोलेशन पर हैं.
रूइडियाज पिछले सप्ताह पराग्वे के खिलाफ 2-2 से ड्रा मैच के दौरान खेले थे ओर उनका लीमा में ब्राजील के खिलाफ होने वाले मैच में भी खेलने की संभावना थी. ब्राजील ने अपने पहले मैच में बोलिविया को 5-0 से करारी शिकस्त दी थी और वो अभी तालिका में शीर्ष पर है.
कोरोना वायरस महामारी के कारण पेरू और ब्राजील का मैच खाली स्टेडियम में खेला जाएगा.
बता दें कि दूसरी तरफ चल रही नेशंस लीग में इंग्लैंड ने एक गोल से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए यहां खेले गए UEFA नेशंस लीग के मुकाबले में विश्व की टॉप रैंक की टीम बेल्जियम को 2-1 से हरा दिया.
बेल्जियम को हराने के बाद इंग्लैंड की टीम ग्रुप-बी में तीन मैचों में सात अंकों के साथ अंकतालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई हैं. बेल्जियम तीन मैचों में छह अंकों के साथ दूसरे नंबर पर खिसक गई हैं. डेनमार्क तीसरे और आइसलैंड चौथे नंबर पर है.
एक रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को यहां खेले गए मुकाबले में बेल्जियम ने 16वें मिनट में ही अपना खाता खोल लिया. टीम के लिए यह गोल रोमेलू लुकाकू ने पेनाल्टी पर किया. लुकाकू बेल्जियम के लिए पिछले 11 मुकाबलों में 13 गोल कर चुके हैं.
मैच में एक गोल से पिछड़ने के बाद इंग्लैंड ने पहले हाफ की समाप्ति से कुछ मिनट पहले तक बराबरी हासिल की. इंग्लैंड के लिए यह गोल मार्कस रेशफोर्ड ने 39वें मिनट में किया. इसके बाद दोनों ही टीमों पहले हाफ की समाप्ति तक 1-1 से बराबरी पर थी.