दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

फरवरी तक चलेगा ब्राजील सेरी-ए सीजन - CPF

सीपीएफ ने ये ऐलान किया है कि इस बार सेरी-ए सीजन की शुरुआत 9 अगस्त से होगी और ये 24 फरवरी 2021 को खत्म होगा.

Brazil Serie-A
Brazil Serie-A

By

Published : Jul 10, 2020, 4:26 PM IST

रियो डी जनेरियो: ब्राजील फुटबॉल लीग सेरी-ए फीफा द्वारा लागू किए गए अंतरराष्ट्रीय ब्रेक में भी नहीं रुकेगी. लीग के 2020 कैलेंडर से इस बात की जानकारी मिली है.

ब्राजील फुटबॉल परिसंघ (सीपीएफ) ने बयान में कहा है कि सीजन की शुरुआत 9 अगस्त से होगी और ये 24 फरवरी 2021 को खत्म होगा. क्लब अधिकतर सप्ताह में दो बार खेलेंगे जिसमें क्रिसमस और न्यू ईयर भी शामिल है.

ब्राजील फुटबॉल परिसंघ

सेरी-ए को मई में दोबारा शुरू होना था लेकिन कोरोनावायरस के कारण इसे स्थगित कर दिया गया.

फीफा की अंतरराष्ट्रीय विंडों में तीन से आठ सितंबर, आठ से 13 अक्टूबर, 12 से 17 नवंबर तक ब्रेक है.

कई लीग अंतरराष्ट्रीय मैचों के कारण इस ब्रेक में रुक जाती हैं, लेकिन सीबीएफ अध्यक्ष रोजेरियो काबोक्लो ने कहा है कि कोरोनावायरस के कारण ये मुश्किल हो गया है.

ब्राजील सेरी-ए

अध्यक्ष ने कहा,"इसी तरह हम अपने कार्यक्रम को पूरा कर सकते हैं."

वहीं कन्मेबोल ने मार्च के मध्य में कार्यक्रम रद कर दिए हैं और अभी भी उसे नए कार्यक्रम की घोषणा करना बाकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details