दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ब्राजील महिला फुटबॉल टीम के कोच वाडाओ हुए बर्खास्त - ओसवाल्डो आल्वरेज

ब्राजील की महिला फुटबॉल टीम के मुख्य कोच वाडाओ को बर्खास्त कर दिया गया है. उन्होंने सिंतबर 2017 में दूसरी बार टीम के मुख्य कोच का पद संभाला था.

Brazil Coach

By

Published : Jul 23, 2019, 7:52 PM IST

रियो डी जनेरियो : फ्रांस में हुए विश्व कप में हार झेलकर टूर्नामेंट से बाहर होने के कारण ब्राजील की महिला फुटबॉल टीम के मुख्य कोच वाडाओ को बर्खास्त कर दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वाडाओ के नाम से जाने-जाने वाले ओसवाल्डो आल्वरेज की सोमवार को ब्राजीलियाई फुटबाल परिसंघ (सीबीएफ) के अध्यक्ष रोगेरियो काबालोको के साथ बैठक हुई जहां उन्हें इस निर्णय के बारे में बताया गया.
एक बयान में कहा गया, 'सीबीएफ जल्द से जल्द नए कोच की तलाश करने का प्रयास कर रहा है.'

ब्राजील की महिला फुटबॉल टीम
आपको बता दें कि 62 वर्षीय वाडाओ ने सिंतबर 2017 में दूसरी बार टीम के मुख्य कोच का पद संभाला था. विश्व कप से पहले उनके मार्गदर्शन में टीम का प्रदर्शन खराब रहा था. ब्राजील को लगातार नौ मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी थी.विश्व कप में ब्राजील अंतिम-16 में हारकर बाहर हुई।

ABOUT THE AUTHOR

...view details