Copa America : ब्राजील ने बनाई सेमीफाइनल में जगह, पैराग्वे को 4-3 से हराया - copa america
ब्राजील ने पेनाल्टी शूटआउट तक गए एक रोमांचक क्वार्टर फाइनल मैच में पैराग्वे को 4-3 (0-0) से मात देकर कोपा अमेरिका-2019 के सेमीफाइनल में जगह बनाई.
पाटरे एलेग्रे (ब्राजील) : वर्ष 2007 में आखिरी बार ब्राजील ने इस टूर्नामेंट का खिताब जीता था. पराग्वे ने 2011 और 2015 में पेनाल्टी शूटआउट में ब्राजील को मात दी थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस मैच में ब्राजील के लिए विलियन, माक्र्विन्होस, फिलिप कोटिन्हो ओर गेब्रियल जेसुस ने पेनाल्टी शूटआउट में गोल किए.
पराग्वे की ओर से गुस्तावो गोमेज ने पहले मौका गंवाया जबकि मिगुएल अल्मिरोन, ब्रूनो वाल्डेज ओर रोड्रिगो रोजास ने गोल किए. हालांकि, डेर्लिस गोंजालेज ने शूटआउट में आखिरी पेनाल्टी जाया कर दी और ब्राजील की टीम अंतिम-4 में प्रवेश करने में कामयाब रही.