दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रोनाल्डिन्हो की नजरबंदी खत्म करने की अपील खारिज

रोनल्डिन्हो और उनके बड़े भाई रोबेटरे एसिस को दक्षिण अमेरिका देश में फर्जी पासपोर्ट के साथ घुसने के कारण पिछले एक महीने से नजरबंद कर रखा गया है.

Ronaldinho
Ronaldinho

By

Published : Jul 13, 2020, 8:46 AM IST

अंससियन:ब्राजील के स्टार फुटबॉल खिलाड़ी रोनल्डिन्हो द्वारा नजरबंदी खत्म करने की अपील को केस के जज ने खारिज कर दिया है. अब रोनाल्डिन्हो को पराग्वे में ही घर में कैद रहना होगा.

एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, 40 साल के खिलाड़ी और उनके बड़े भाई रोबेटरे एसिस को दक्षिण अमेरिका देश में फर्जी पासपोर्ट के साथ घुसने के कारण पिछले एक महीने से नजरबंद कर रखा है.

रोनाल्डिन्हो

अप्रैल में इन दोनों को 16 लाख डालर देने के बाद राजधानी के चार सितारा होटल में रखा गया था. स्थानीय मीडिया की मानें तो अपील खारिज होने के बाद इन दोनों को अगले छह महीने हिरासत में ही रहना पड़ेगा.

दोनों चार मार्च को बच्चों के चैरिटी मैच कार्यक्रम और एक किताब के प्रोमोशनल कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पैराग्वे आए थे.

इन दोनों ने हालांकि अपने ऊपर लगे आरोपों को ये कहते हुए खारिज किया था कि पासपोर्ट उन्हें असूनसियान आने पर तोहफे के तौर पर दिए गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details