दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ब्राजील और अर्जेंटीना विश्व कप क्वालीफाइंग तालिका में आगे - brazil and argentina world cup

लियोनेल मेसी के अगुवाई वाली अर्जेंटीना और नेमार की टीम ब्राजील विश्व कप फुटबॉल के क्वालीफाइंग तालिका में बढ़त बना ली है.

लियोनेल मेसी
लियोनेल मेसी

By

Published : Oct 14, 2020, 2:07 PM IST

Updated : Oct 14, 2020, 3:11 PM IST

साओ पाउलो :नेमार की हैट्रिक की मदद से ब्राजील ने पेरू को 4-2 से हराकर दक्षिण अमेरिकी विश्व कप फुटबॉल के क्वालीफाइंग मैच में अर्जेंटीना की साथ बढ़त बनाए रखी. नेमार ने दो बार पेनल्टी को गोल में बदला जबकि एक बार इंजरी टाइम में गोल करके ब्राजील को बढ़त दिलाई. मंगलवार को खेले गए इस मैच में ब्राजील दो अवसरों पर पीछे चल रहा था.

नेमार

लियोनेल मेसी के अगुवाई वाले अर्जेंटीना ने बोलिविया को 2-1 से हराया. यह उसकी लापॉज में 2005 के बाद पहली जीत है. राउंड रोबिन चरण में उसने अभी तक अपने दोनों मैच जीते हैं. अंकतालिका में ब्राजील बेहतर गोल अंतर के कारण ऊपर है. उसने साओ पाउलो में अपने पहले मैच में बोलिविया को 5-0 से हराया था. मंगलवार को खेले गए अन्य मैचों में कोलंबिया ने चिली से 2-2 से ड्रॉ खेला जबकि उरूग्वे को इक्वेडर से 4-2 से हार का सामना करना पड़ा. पराग्वे ने वेनेजुएला को 1-0 से हराया.

Last Updated : Oct 14, 2020, 3:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details