बर्लिन: पिछले सीजन की उपविजेता बोरुशिया डॉर्टमंड ने बुंदेसलीगा के 27वें राउंड के मैच में वॉल्फ्सबर्ग को 2-0 से हरा दिया.
एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, कोरोनावायरस महामारी के बीच कड़े स्वास्थ्य सुरक्षा नियमों के कारण दर्शकों से स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में डॉर्टमंड के लिए राफेल गुइरियो और अशरफ हकीमी ने गोल दागे.
डॉर्टमंड की टीम के पास 16वें मिनट में अपना खाता खोलने का मौका था, लेकिन वह इस मौके को गंवा बैठी. वहीं, वॉल्फ्सबर्ग की टीम भी 25वें मिनट में पहला गोल करने का मौका गंवा बैठी.
इसके बाद डॉर्टमंड की टीम ने 32वें मिनट में गुइरियो के गोल की मदद से अपना खाता खोल लिया. टीम ने अपनी इस बढ़त को हाफ टाइम तक कायम रखा.