दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विश्व कप क्वालीफायर के दौरान बोलिविया फुटबॉल महासंघ का अध्यक्ष गिरफ्तार - फुटबॉल महासंघ

बोलिविया के जांच अधिकारियों ने गुरुवार को दक्षिण अमेरिकी विश्व कप क्वालीफाईंग मैच के दौरान देश के फुटबॉल महासंघ के अंतरिम अध्यक्ष को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार कर दिया.

Bolivian soccer
Bolivian soccer

By

Published : Nov 13, 2020, 12:33 PM IST

ला पाज (बोलिवया) : मार्कोस रोड्रिग्ज को ला पाज में हर्नांडो सिलेस स्टेडियम से गिरफ्तार किया गया जहां बोलिविया मैच खेल रहा था. इक्वेडर ने इस मैच में बोलिविया को 3-2 से हराया.

स्थानीय मीडिया ने वीडियो जारी किया है जिसमें दिखाया गया है कि मध्यांतर के दौरान पुलिसकर्मी रोड्रिग्स को अपने साथ लेकर जा रहे है.

चोटिल नेमार ब्राजील के विश्व कप क्वॉलीफायर से बाहर

बोलविया फुटबॉल महासंघ की कार्यकारी समिति के सदस्य रोलैंडो अरामायो ने रेडियो फिडेस से गिरफ्तारी की पुष्टि की. महासंघ के अध्यक्ष सीजर सेलिनास की जुलाई में कोविड-19 के कारण मौत के बाद रोड्रिग्ज को अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details