ला पाज (बोलिवया) : मार्कोस रोड्रिग्ज को ला पाज में हर्नांडो सिलेस स्टेडियम से गिरफ्तार किया गया जहां बोलिविया मैच खेल रहा था. इक्वेडर ने इस मैच में बोलिविया को 3-2 से हराया.
स्थानीय मीडिया ने वीडियो जारी किया है जिसमें दिखाया गया है कि मध्यांतर के दौरान पुलिसकर्मी रोड्रिग्स को अपने साथ लेकर जा रहे है.