दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ग्रानाडा को हराकर कोपा डेल रे के फाइनल में पहुंचा बिल्बाओ - सोसिएदाद

दूसरे चरण के सेमीफाइनल मैच में ग्रानाडा सीएफ ने 2-1 से मैच जीत कर एग्रीगेट स्कोर 2-2 कर दिया लेकिन बिल्बाओ अवे गोल के आधार पर फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहा.

Bilbao
Bilbao

By

Published : Mar 6, 2020, 7:02 PM IST

ग्रानाडा (स्पेन): ग्रानाडा सीएफ ने कोपा डेल रे के दूसरे चरण के सेमीफाइनल मैच में एथलेटिक बिल्बाओ को 2-1 से हरा दिया लेकिन इस बार के बावजूद बिल्बाओ ने टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है.

दोनों टीमों के बीच खेले गए दो चरणों के सेमीफाइनल मुकाबले का कुल स्कोर 2-2 रहा लेकिन बिल्बाओ अवे गोल के आधार पर फाइनल में पहुंचने में सफल रहा.

एथलेटिक बिल्बाओ

फाइनल में बिल्बाओ का सामना रियल सोसिएदाद से होगा.

पहले चरण के सेमीफाइनल मुकाबले में बिल्बाओ ने 1-0 से जीत हासिल की थी लेकिन गुरुवार को कार्लोस फर्नादेस और जर्मन सांचेज के गोलों की मदद ने ग्रनाडा ने फाइनल में जाने की तैयारी कर ली थी लेकिन 81वें मिनट में युरी बेर्चिचे के गोल ने अंतर पैदा कर दिया.

कोपा डेल रे

युरी के गोल के कारण बिल्बाओ फाइनल में पहुंचने में सफल रहा. बिल्बाओ ने 23 बार कोपा डेल रे खिताब जीता है. उससे अधिक बार सिर्फ बार्सिलोना (30) ने ये खिताब जीता है. बिल्बाओ ने अंतिम बार 1984 में ये खिताब अपने नाम किया था.

दूसरी ओर, सोसिएदाद ने 32 साल के बाद पहली बार कोपा डेल रे के फाइनल में जगह बनाई है. सोसिएदाद ने सेकेंड डिविजन टीम मिरांदेस को 1-0 से हराया और 3-1 के एग्रीगेट स्कोर के साथ फाइनल में पहुंचा.

ग्रानाडा सीएफ

कोच गिजका गेरिटानो पांच साल की अंतिम अनुपस्थिति के बाद एक बार फिर लॉस लियोन का इस मुकाबले में नेतृत्व करेंगे. वहीं, ला रियल ने 32 साल पहले यहां तक का सफर तए किया था.

इस सीजन में अब तक अपने फॉर्म को देखते हुए सोसीदाद दो टीमों में खुद को पसंदीदा मान सकता है, हालांकि एथलेटिक ने पिछले तीन बास्क डर्बी मुकाबलों में से दो में जीत हासिल की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details