दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रियाल मैड्रिड को हराकर सुपर कप फाइनल पहुंचा एथलेटिक बिलबाओ

एथलेटिक बिलबाओ के खिलाड़ी रॉल गार्सिया ने पहले हॉफ में दो गोल किए और रविवार को होने वाले फाइनल में टीम की जगह सुनिश्चित कराई. वहीं दूसरी ओर बार्सीलोना ने बुधवार को दूसरे सेमीफाइनल में रियाल सोसिडाड को पेनल्टी शूटआउट में हराया था.

Big win for Athletic bilbao against real madrid
Big win for Athletic bilbao against real madrid

By

Published : Jan 15, 2021, 3:03 PM IST

मलागा :एथलेटिक बिलबाओ ने स्पेनिश सुपर कप फुटबॉल टूर्नामेंट में गत चैम्पियन रियाल मैड्रिड को 2-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया जहां उसका सामना बार्सीलोना से होगा.

रॉल गार्सिया ने पहले हॉफ में दो गोल किए और रविवार को होने वाले फाइनल में टीम की जगह सुनिश्चित कराई. बार्सीलोना ने बुधवार को दूसरे सेमीफाइनल में रियाल सोसिडाड को पेनल्टी शूटआउट में हराया था.

एथलेटिक बिलबाओ vs रियाल मैड्रिड

ये भी पढ़े:मेसी के दो गोल से बार्सिलोना ने बिलबाओ को हराया

एथलेटिक बिलबाओ की निगाहें तीसरा स्पेनिश सुपर कप खिताब जीतने पर लगी हैं. 2015 में उसने बार्सीलोना को फाइनल में हराकर दूसरा स्पेनिश सुपर कप खिताब जीता था.

बता दें कि इससे पहले 7 जनवरी को खेले गए ला लीगा मुकाबले में बार्सिलोना ने एथलेटिक बिलबाओ को 3-2 से हराया जबकि एटलेटिको मैड्रिड को तीसरी श्रेणी की टीम ने एक अन्य प्रतियोगिता कोपा डेल रे से बाहर का रास्ता दिखाया.

बिलबाओ को इनाकी विलियम्स ने तीसरे मिनट में ही बढ़त दिला दी थी. बार्सिलोना की तरफ से किशोर खिलाड़ी पेड्रो गोंजालेज ने 14वें मिनट में बराबरी का गोल किया.

ये भी पढ़े:एथलेटिक बिलबाओ ने मार्सेलिनो को नया मुख्य कोच नियुक्त किया

इसके बाद मेसी ने 38वें और 62वें मिनट में गोल दागकर बार्सिलोना को अंकतालिका में तीसरे स्थान पर पहुंचाया. बार्सिलोना के 17 मैचों में 31 अंक हो गये हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details