दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

FIFA अंडर-17 महिला विश्व कप के लिए भुवनेश्वर को मिली शुरुआती मंजूरी - Worldcup 2020

फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप-2020 की मेजबानी के लिए भुवनेश्वर को अस्थायी मंजूरी दे दी गई. कलिंगा स्टेडियम पहला ऐसा स्थल होगा जो फीफा के टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा.

fifa

By

Published : Aug 27, 2019, 10:29 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 12:55 PM IST

भुवनेश्वर : भुवनेश्वर को फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप-2020 की मेजबानी के लिए अस्थायी मंजूरी मिल गई है. स्थानीय आयोजन समिति ने कहा है कि इस स्थल को अगले साल होने वाले प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए प्रोविजनल मंजूरी दी गई है. य मीडिया से बात करते हुए टूर्नामेंट निदेशक रोमा खन्ना ने बताया, "हम भुवनेश्वर शहर को प्रोविजनल मंजूरी देकर खुश हैं और इसे फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप के पहले प्रोविजनल स्थल बनाए जाने की घोषणा करते हैं. मैं इसके लिए ओडिशा को बधाई देती हूं कि वे महिला फुटबॉल के एक बड़े टूर्नामेंट का हिस्सा बनने जा रहा है."

कलिंगा स्टेडियम

उन्होंने कहा, "हालांकि अभी काम बाकी है और राज्य सरकार को यहां मौजूद स्टेडियम और अभ्यास करने की जगहों को फीफा के मापदंडों के मुताबिक बनाना होगा. लेकिन, राज्य सरकार ने सभी कामों की पूर्ति करने के लिए जो प्रतिबद्धता दिखाई है, उससे हम काफी संतुष्ट हैं."

ओडिशा में कलिंगा स्टेडियम पहला ऐसा स्थल होगा जो फीफा के टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा.

ओडिशा सरकार के खेल मंत्री तुषारकांति बेहरा ने भी इस पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, "हम इस बात को घोषणा करते हुए काफी खुशी महसूस कर रहे हैं कि भुवनेश्वर को फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप के लिए शुरुआती तौर पर मंजूरी मिल गई है. ये देश में महिलाओं का पहला वैश्विक स्तर का टूर्नामेंट होगा और ये हमारे राज्य के लिए बड़ी बात है."

यह भी पढ़े- ISL लीग से जुड़ा हैदराबाद एफसी

उन्होंने कहा, "हमारे प्रदेश की महिलाओं ने हॉकी, रग्बी और बाकी के अन्य खेलों में प्रदेश का मान बढ़ाया है. मुझे विश्वास है कि इस विश्व कप के हिस्से के रूप में फुटबॉल लेगेसी प्रोग्राम के तहत हम राज्य में महिला फुटबॉल के विकास की मजबूत नींव रख पाएंगे."

इस साल के अंत तक मेजबान स्थल का अंतिम निरीक्षण किया जाएगा और उसके बाद ही फीफा भुवनेश्वर की मेजबानी पर अंतिम मुहर लगाएगा.

भारत ने इससे पहले 2017 में फीफा अंडर-17 पुरुष विश्व कप की मेजबानी की है.

Last Updated : Sep 28, 2019, 12:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details