दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

I-league क्वालीफायर के पहले मैच में भवानीपुर एफसी ने बैंगलुरू यूनाईटेड को हराया - आई-लीग क्वालीफायर news

आई-लीग क्वालीफायर के शुरुआती मुकाबले में भवानीपुर एफसी ने एफसी बैंगलुरू यूनाईटेड को 2-0 से हराया. इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस के कारण सात महीने के ब्रेक के बाद खेल गतिविधियां दोबारा शुरू हुईं.

I-League qualifier
I-League qualifier

By

Published : Oct 8, 2020, 8:27 PM IST

कोलकाता: शहर के फुटबॉल क्लब भवानीपुर एफसी ने गुरुवार को यहां खाली स्टेडियम में खेले गए आई-लीग क्वालीफायर के शुरुआती मुकाबले में एफसी बैंगलुरू यूनाईटेड को 2-0 से हराया जिसके साथ देश में कोरोना वायरस के कारण सात महीने के ब्रेक के बाद खेल गतिविधियां दोबारा शुरू हुईं.

साल्ट लेक स्टेडियम में हुए मैच के दौरान खिलाड़ियों और अधिकारियों को सेनिटेशन टनल से गुजरना पड़ा और उनका तापमान जांचा गया. इसके अलावा मैच से पूर्व सामाजिक दूरी के नियमों का पालन किया गया.

आई-लीग

मार्च 14 को इंडियन सुपर लीग फाइनल के बाद यह पहला लाइव मुकाबला खेला गया.

पांच टीमों के इस राउंड रोबिन टूर्नामेंट का विजेता दिसंबर में शुरू होने वाले आईलीग टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करेगा. प्रत्येक टीम राउंड रोबिन प्रारूप में एक बार एक दूसरे से भिड़ेगी और 19 अक्टूबर को फाइनल मैच के बाद शीर्ष टीम को आई लीग 2020-21 में प्रवेश मिलेगा.

भवानीपुर एफसी

मैच के दौरान प्रत्येक हाफ में पानी के लिए ब्रेक लिए गए और कोविड-19 के दौरान नए नियमों के तहत टीमों के पास पांच स्थानापन्न खिलाड़ियों का विकल्प मौजूद था.

भवानीपुर एफसी ने पहले हाफ के इंजरी टाइम के अंतिम मिनट में पंकज मोउला की बदौलत बढ़त बनाई जबकि 60वें मिनट में फिलिप अदजाह ने टीम की ओर से दूसरा गोल दागा.

आई-लीग क्वालीफायर मुकाबला

बता दें कि मार्च में कोविड-19 के कारण पूरे देश में खेल गतिविधियां बंद हो गयी थी और तब से देश में कोई प्रतियोगिता आयोजित नहीं की गयी, आई लीग क्वालीफायर शुरू होने वाला पहला टूर्नामेंट है.

देश में अंतिम फुटबॉल मैच 14 मार्च को गोवा में इंडियन सुपर लीग फाइनल खेला गया था जो भी दर्शकों की अनुपस्थिति में आयोजित हुआ था.

दूसरी डिविजन आई लीग के ग्रुप मैच भी रोक दिए गए थे और छह ग्रुप से शीर्ष टीमों को अंतिम दौर के लिए चुना गया था. एफसी केरला ने आई लीग क्वालीफायर से हटने का फैसला किया जिससे यह पांच टीमों का टूर्नामेंट बन गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details