कोलकाता: पूर्व भारतीय कप्तान बाइचुंग भुटिया ने एशियन फुटबॉल चैम्पियन कतर के खिलाफ फीफा विश्व कप-2022 क्वालीफायर में गोल रहित ड्रॉ खेलने के बाद भारतीय फुटबॉल टीम की तारीफ करते हुए कहा कि टीम अपने इस प्रदर्शन को भी आगे भी जारी रखे.
क्वालिफायर के पहले मैच में ओमान के खिलाफ 1-2 से हार झेलने वाली भारतीय टीम ने अपने दूसरे मैच में कतर के खिलाफ गोल रहित ड्रॉ खेला. कप्तान सुनील छेत्री बुखार के कारण इस मैच में खेलने के लिए मैदान पर नहीं उतरे.
बाइचुंग ने मीडिया से कहा, 'वे शानदार थे. ये एक अच्छा परिणाम रहा और इससे भारतीय फुटबॉल के लिए काफी अच्छा होगा. डिफेंस ने शानदार काम किया. पिछला मैच उनके लिए अच्छा नहीं था, लेकिन कल रात उनका खेल उच्च स्तर पर था.'