दिल्ली

delhi

बाइचुंग भुटिया ने कतर के खिलाफ भारत के प्रदर्शन को सराहा

By

Published : Sep 12, 2019, 8:11 AM IST

Updated : Sep 30, 2019, 7:27 AM IST

बाइचुंग भुटिया ने फीफा विश्व कप-2022 क्वालीफायर में भारतीय फुटबॉल टीम के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए कहा, 'वे शानदार थे. डिफेंस ने शानदार काम किया. भारत को इस लय को आगे भी जारी रखने की जरूरत है.'

Baichung Bhutia

कोलकाता: पूर्व भारतीय कप्तान बाइचुंग भुटिया ने एशियन फुटबॉल चैम्पियन कतर के खिलाफ फीफा विश्व कप-2022 क्वालीफायर में गोल रहित ड्रॉ खेलने के बाद भारतीय फुटबॉल टीम की तारीफ करते हुए कहा कि टीम अपने इस प्रदर्शन को भी आगे भी जारी रखे.

क्वालिफायर के पहले मैच में ओमान के खिलाफ 1-2 से हार झेलने वाली भारतीय टीम ने अपने दूसरे मैच में कतर के खिलाफ गोल रहित ड्रॉ खेला. कप्तान सुनील छेत्री बुखार के कारण इस मैच में खेलने के लिए मैदान पर नहीं उतरे.

भारत बनाम कतर

बाइचुंग ने मीडिया से कहा, 'वे शानदार थे. ये एक अच्छा परिणाम रहा और इससे भारतीय फुटबॉल के लिए काफी अच्छा होगा. डिफेंस ने शानदार काम किया. पिछला मैच उनके लिए अच्छा नहीं था, लेकिन कल रात उनका खेल उच्च स्तर पर था.'

कप्तान सुनील छेत्री बुखार के कारण इस मैच में खेलने के लिए मैदान पर नहीं उतरे थे. उनकी जगह कप्तानी कर रहे संदेश झिंगान ने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया और डिफेंस में टीम के लिए बड़ा योगदान दिया.

फीफा विश्व कप-2022 क्वालीफायर

बाइचुंग ने कहा, 'भारत को इस लय को आगे भी जारी रखने की जरूरत है. इस तरह के प्रदर्शन से उन्हें ये विश्वास मिलेगा कि वे हमेशा इसी तरह से खेल सकें.'

उन्होंने कहा, 'इन दिनों टीम काफी अच्छा कर रही है और ये परिणाम उनकी कड़ी मेनहत की बदौलत मिली है. हम अभी विश्व कप की बात नहीं कर सकते लेकिन शुरुआत काफी अच्छी हो रही है.'

Last Updated : Sep 30, 2019, 7:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details