बेंगलुरु: बेंगलुरु एफसी की टीम बुधवार को एएफसी कप के शुरुआती दौर के दूसरे चरण के मुकाबले में जब भूटान की पारो एफसी से भिड़ेगी तो उसकी नजरें फाइनल दौर के लिए क्वालीफाई करने पर टिकी होंगी.
इंडियन सुपर लीग की चैम्पियन बेंगलुरु एफसी ने पिछले बुधवार को पहले चरण के मुकाबले में सेंबोई हाओकिप के गोल से पारो एफसी को उसके घरेलू मैदान पर 1-0 से हराया था. ऐसे में टीम को अगले दौर में जाने के लिए मैच को ड्रॉ करने की जरूरत होगी.
बेंगलुरु एफसी के कोच एवं मैनेजर कार्लेस कुआडर्ट को उम्मीद है कि उनकी टीम घरेलू परिस्थितियों का पूरा फायदा उठायेगी. उन्होंने कहा,"दूसरी टीम के घरेलू मैच में गोल करना हमारे लिए काफी जरूरी था. मुझे याद है कि दो साल पहले हम भूटान की ट्रांसपोर्ट यूनाइटेड से उनके घरेलू मैच में गोलरहित ड्रॉ खेले थे. इससे हम दबाव और असहज स्थिति में आ गए थे."