दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

AFC Cup: पारो एफसी को हराकर अगले दौर के लिए क्वालीफाई करना चाहेगी बेंगलुरु - क्वालीफाई

बेंगलुरु एफसी के कोच कार्लेस कुआडर्ट ने कहा है कि हमें एक प्रतियोगिता से दूसरे में जाने में कोई परेशानी नहीं है. एक टीम के रूप में हम खुश हैं क्योंकि हर तीन दिन में फुटबॉल खेल रहे हैं.

AFC Cup
AFC Cup

By

Published : Feb 12, 2020, 12:08 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 2:00 AM IST

बेंगलुरु: बेंगलुरु एफसी की टीम बुधवार को एएफसी कप के शुरुआती दौर के दूसरे चरण के मुकाबले में जब भूटान की पारो एफसी से भिड़ेगी तो उसकी नजरें फाइनल दौर के लिए क्वालीफाई करने पर टिकी होंगी.

इंडियन सुपर लीग की चैम्पियन बेंगलुरु एफसी ने पिछले बुधवार को पहले चरण के मुकाबले में सेंबोई हाओकिप के गोल से पारो एफसी को उसके घरेलू मैदान पर 1-0 से हराया था. ऐसे में टीम को अगले दौर में जाने के लिए मैच को ड्रॉ करने की जरूरत होगी.

बेंगलुरु एफसी के कोच कार्लेस कुआडर्ट

बेंगलुरु एफसी के कोच एवं मैनेजर कार्लेस कुआडर्ट को उम्मीद है कि उनकी टीम घरेलू परिस्थितियों का पूरा फायदा उठायेगी. उन्होंने कहा,"दूसरी टीम के घरेलू मैच में गोल करना हमारे लिए काफी जरूरी था. मुझे याद है कि दो साल पहले हम भूटान की ट्रांसपोर्ट यूनाइटेड से उनके घरेलू मैच में गोलरहित ड्रॉ खेले थे. इससे हम दबाव और असहज स्थिति में आ गए थे."

आंकड़े

आईएसएल मुकाबले में रविवार को चेन्नइयिन एफसी के खिलाफ गोलरहित ड्रॉ खेलने वाली बेंगलुरु के कोच ने कहा कि उनकी टीम को अलग-अलग प्रतियोगिताओं में खेलने से कोई परेशानी नहीं है.

बेंगलुरु एफसी vs पारो एफसी

उन्होंने कहा,"हमें एक प्रतियोगिता से दूसरे में जाने में कोई परेशानी नहीं है. एक टीम के रूप में हम खुश हैं क्योंकि हर तीन दिन में फुटबॉल खेल रहे हैं. हमारे पास एएफसी कप में देश का प्रतिनिधित्व करने का अवसर है और हम ऐसा करना पसंद करते हैं."

इस मुकाबले को जीतने वाली टीम का ग्रुप चरण में माजिया (मालदीव) या अबाहानी ढाका (बांग्लादेश) से सामना होगा.

Last Updated : Mar 1, 2020, 2:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details