दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ISL-6 : हैदराबाद को हराकर टॉप पर पहुंचना चाहेगी बेंगलुरू - कार्लोस कुआड्राट

आईएसएल में गुरुवार को हैदराबाद एफसी का सामना मौजूदा चैंपियन बेंगलुरू एफसी से होगा, जहां बेंगलुरू की टीम जीत दर्ज कर एकबार फिर शीर्ष में पहुंचना चाहेगी.

ISL-6
ISL-6

By

Published : Jan 29, 2020, 11:55 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 11:28 AM IST

बेंगलुरू:मौजूदा चैंपियन बेंगलुरू एफसी इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन में गुरुवार को श्री कांतिरावा स्टेडियम में हैदराबाद एफसी के खिलाफ होने वाले मैच को जीतकर अंतकालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंचा चाहेगा.

बेंगलुरू इस समय 14 मैचों में 25 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है. उससे आगे एफसी गोवा और एटीके हैं, जिनके 27-27 अंक हैं. बेंगलुरू का अपने घर में शानदार रिकॉर्ड रहा है और टीम ने पिछले तीन मैचों में यहां जीत दर्ज की है. इसके अलावा इस सीजन में उसने घर में केवल चार ही गोल खाए हैं.

बेंगलुरू एफसी

बेंगलुरू के कोच कार्लोस कुआड्राट ने कहा,"मैं दबाव महसूस नहीं करता. मुझे लगता है कि हमें ज्यादा से ज्यादा अंकों की जरूरत है. गोवा और एटीके हमसे आगे होंगे और अगर वो सभी मैच जीतते भी हैं तो भी हमपर कोई दबाव नहीं है."

मौजूदा चैंपियन बेंगलुरू ने अपने पिछले मैच में ओडिशा एफसी को एकतरफा अंदाज में 3-0 से मात दी थी. उस मैच में स्ट्राइकर देशोर्न ब्राउन ने टीम का नेतृत्व किया था. टीम को एक बार फिर से ब्राउन से हैदराबाद के डिफेंस के खिलाफ अच्छे नेतृत्व की उम्मीद होगी. हैदराबाद की टीम इस सीजन में अब तक एक भी क्लीन शीट हासिल नहीं कर पाई है.

बेंगलुरू vs हैदराबाद

कुआड्रॉट ने कहा,"उन्होंने (हैदराबाद ने) अपनी रणनीति में बदलाव किया है और अब वो अलग तरीके से काम करने की सोच रहे हैं. लेकिन, कल के मैच में उनके खिलाड़ी हमारे लिए खतरनाक होंगे. वो दिखाना चाहते हैं कि उनके सभी खिलाड़ी अगले सीजन के लिए सही हैं."

हैदराबाद ने अपने पिछले मैच में घर में मुम्बई सिटी को 1-1 से ड्रॉ पर रोका है. टीम हालांकि घर के बाहर अब तक एक भी अंक हासिल नहीं कर पाई है और नए कोच जेवियर लोपेज को उम्मीद है कि उनकी टीम बेंगलुरू के खिलाफ अच्छे परिणाम हासिल कर सकती है.

हैदराबाद की टीम एक जीत और तीन ड्रॉ के सहारे छह अंक लेकर अंकतालिका में सबसे नीचे है. टीम पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है.

हैदराबाद एफसी

लोपेज ने कहा,"टीम सुधार कर रही है. वो (युवा) रणनीतियों को समझ रहे हैं. वो टीम के रूप में खेलने की कोशिश कर रहे हैं और मुझे लगता है कि ये सफलता का एक रास्ता है. हम बेंगलुरू के खिलाफ जीतने की कोशिश करेंगे."

इस मैच में हैदराबाद के मार्सिलिन्हो और बोबो जैसे आक्रामक खिलाड़ियों के सामने बेंगलुरू के डिफेंस में सेंध लगाने की चुनौती होगी, जिसने कि इस सीजन में अब तक केवल नौ ही गोल खाए हैं.

Last Updated : Feb 28, 2020, 11:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details