दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ISL-6 : अपने घर में एटीके से भिड़ेगी बेंगलुरू - एटीके

आईएसएल के दूसरे सेमीफाइनल के पहले लेग में बेंगलुरू एफसी और एटीके आपस में भिड़ेगी. इस मैच में बेंगलुरू के कप्तान सुनील छेत्री का हैमस्ट्रींग निगल के बाद वापसी करना टीम के लिए अच्छी खबर है.

ISL-6
ISL-6

By

Published : Feb 29, 2020, 11:16 PM IST

Updated : Mar 3, 2020, 12:26 AM IST

बेंगलुरू:मौजूदा विजेता बेंगलुरू एफसी रविवार को अपने घर श्री कांतिरावा स्टेडियम में इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन के दूसरे सेमीफाइनल के पहले चरण में पूर्व विजेता एटीके का सामना करेगी.

खिताब बचाने को आतुर बेंगलुरू की टीम रिटर्न लेग के लिए कोलकाता जाने से पहले घरेलू हालात का भरपूर फायदा उठाना चाहती है. चार्ल्स कुआड्राट की टीम को मालदीव के क्लब माजिया एसएंडआर के खिलाफ एएफसी कप क्वालीफायर में हार मिली थी और इस हार से उबरते हुए रविवार को सकारात्मक परिणाम पाना चाहेगी.

आईएसएल सेमीफाइनल

इस अहम मैच से पहले कुआड्राट ने कहा,"निश्चित तौर पर एएफसी कप मैच में हालात हमारे मुताबिक नहीं रहे. हम काफी निराश हैं, लेकिन ड्रेसिंग रूप में सकारात्मकता बनी हुई है. हम अगली चुनौती के लिए तैयार हैं. हम अपना 100 फीसदी देना चाहेंगे और खुद को खिताब जीतने की स्थिति में रखना चाहेंगे."

बेंगलुरू की हालांकि एक समस्या है. इस सीजन में यह टीम 18 मैचों में सिर्फ 22 गोल कर सकी है. ऐसे में उसकी अग्रिम पंक्ति को उम्मीदों पर खरा उतरना होगा. सबसे खास बात ये है कि बेंगलुरू की टीम 22 में से सिर्फ आठ गोल ओपन प्ले में कर सकी है.

बेंगलुरू एफसी

कप्तान सुनील छेत्री का हैमस्ट्रींग निगल के बाद वापसी करना टीम के लिए अच्छी खबर है. 35 साल के छेत्री ने माजिया के खिलाफ दो गोल किए थे. वो आईएसएल में अब तक नौ गोल कर चुके हैं.

डिमास डेल्गाडो और एरिक पाटार्लू को मिडफील्ड में अहम भूमिका निभानी होगी. इन दोनों की साझेदारी ने बेंगलुरू को कई गोल दिलाए हैं. हालांकि कोच कुआड्राट अपनी टीम के डिफेंस को लेकर आश्वस्त होंगे. जुआनन गोंजालेज के नेतृत्व में बेंगलुरू का डिफेंस पूरे सीजन में मजबूत रहा है.

दूसरी ओर, एटीके के राय कृष्णा और डेविड विलियम्स के सामने बेंगलुरू के बैकलाइन को छकाने की अहम जिम्मेदारी होगी. राय अब तक 14 गोल कर चुके हैं और एसे में उन्हें रोकना बेंगलुरू के लिए आसान नहीं होगा.

एटीके

कोच एंटोनियो हाबास चाहेंगे कि राय अपने खाते में कुछ और गोल जोड़ें. एटीके का डिफेंस भी काफी अच्छा है. एटीके ने सिर्फ 16 गोल खाए हैं. हाबास चाहेंगे कि जब राय हमला कर रहे हों तो डिफेंस ज्यादा मजबूती से अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करे और टीम को काउंटर अटैक से बचाएं.

हाबास ने कहा,"ये काफी प्रतिस्पर्धी मुकाबला होगा, क्योंकि यहां दो संगठित टीमों का सामना होगा. बेंगलुरू की टीम बहुत अच्छी है. ये संतुलित है और काफी कम्पीटीटिव है. ये टीम अब तक खिताब की दावेदार है और मौजूदा चैम्पियन है. इस लिहाज से हमें इस टीम का सम्मान करना चाहिए."

पिछली बार जब दोनों टीमें इसी मैदान पर भिड़ी थीं, तब एटीके ने दो गोल से पीछे होने के बावजूद शानदार वापसी करते हुए ड्रॉ खेला था. अब सुपर संडे को दोनों टीमों का सामना होगा और ऐसे में फुटबॉल प्रेमियों को एक कांटे का मुकाबला देखने को मिलेगा.

Last Updated : Mar 3, 2020, 12:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details