दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ISL-6 : जीत की हैट्रिक लगाने उतरेगी बेंगलुरू एफसी - Carles Cuadrat

चेन्नइयन एफसी और केरला ब्लास्टर्स को हराने के बाद बेंगलुरू की टीम हैदराबाद एफसी के खिलाफ अपने जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी.

ISL
ISL

By

Published : Nov 29, 2019, 10:13 AM IST

हैदराबाद:मौजूदा चैंपियन बेंगलुरू एफसी शुक्रवार को जीएमसी बालायोगी एथलेटिक स्टेडियम में हैदराबाद एफसी के खिलाफ होने वाले इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) मैच में जीत की अपनी हैट्रिक लगाना चाहेगी. लगातार तीन ड्रॉ खेलने के बाद बेंगलुरू ने दो बार की चैंपियन चेन्नइयन एफसी को 3-0 से और केरला ब्लास्टर्स को 1-0 से हराकर लगातार दो जीत दर्ज की है. बेंगलुरू को अगला मैच अब अपने घर से बाहर खेलना है और कोच कार्लेस कुआड्राट का मानना है कि उनके लिए ये आसान नहीं होगा.

वहीं, दूसरी तरफ हैदराबाद के कोच फिल ब्राउन ने माना कि उनकी टीम दबाव में है, लेकिन उन्हें विश्वास है कि उनकी टीम अच्छा करेगी. हैदराबाद एफसी पांच मैचों में एक जीत और चार हार के साथ तीन अंक लेकर अंकतालिका में सबसे नीचे 10वें नंबर पर हैं.

बेंगलुरू एफसी

डिफेंस के लिहाज से भी देखा जाए तो बेंगलुरू के खिलाफ होने वाला ये मैच हैदराबाद के लिए काफी मुश्किल होगा. बेंगलुरु की टीम ने इस सीजन में अब तक केवल गोल खाया है. वहीं, हैदराबाद की टीम पिछले पांच मैचों में अब तक 12 गोल खा चुकी है.

बेंगलुरू के लिए डिमास डेलगाडो अब तक दो असिस्ट कर चुके हैं जबकि कप्तान सुनील छेत्री दो गोल दाग चुके हैं.

हैदराबाद एफसी के मार्को स्टैंकोविक

हैदराबाद की टीम ने अब तक केवल जीत दर्ज की है और टीम को जल्द ही अपनी अंकतालिका में सुधार करने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details