दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

AFC Cup: बेंगलुरू एफसी ने पारो एफसी को 9-1 से रौंदा - प्ले ऑफ

बेंगलुरू एफसी ने एएफसी कप में पारो एफसी को हराकर प्ले ऑफ में जगह बना ली है, जहां उसका पहला मुकाबला माजिया क्लब से होगा.

AFC Cup
AFC Cup

By

Published : Feb 13, 2020, 10:18 AM IST

Updated : Mar 1, 2020, 4:38 AM IST

बेंगलुरू:सेमबोई हाओकिप और डेशोर्न ब्राउन की हैट्रिक से इंडियन सुपर लीग चैंपियन बेंगलुरू एफसी ने बुधवार को एएफसी कप में भूटान के पारो एफसी को दूसरे चरण के मुकाबले में 9-1 और कुल स्कोर के आधार पर 10-1 से हराकर क्वालीफाइंग दौर के अंतिम चरण में जगह बनाई.

थिंपू में पहले चरण का मुकाबला 1-0 से जीतने वाली बेंगलुरू की टीम ने श्री कांतीरवा स्टेडियम में अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की. महाद्वीप की दूसरे टीयर की क्लब प्रतियोगिता के ग्रुप चरण में जगह बनाने के लिए अब बेंगलुरू एफसी का सामना दो चरण के प्ले ऑफ में मालदीव के माजिया स्पोर्ट्स एवं रिक्रिएशन क्लब से होगा.

ट्वीट

प्ले ऑफ का पहला चरण 19 फरवरी को मालदीव जबकि दूसरा चरण 26 फरवरी को बेंगलुरू में होगा और फिर अगला मुकाबला अबाहानी ढाका (बांग्लादेश) से होगा.

स्कोर बोर्ड

थिंपू में गोल दागने वाले हाओकिप ने दूसरे चरण के मुकाबले में चार गोल दागे. उन्होंने छठे, 26वें, 67वें और 85वें मिनट में गोल किया. जमैका के ब्राउन ने 29वें, 54वें और 64वें मिनट में गोल दागा.

ट्वीट

दो अन्य गोल जुआनन गोंजालेस (14वें मिनट) और निली परडोमो (79वें मिनट) ने किए. पारो एफसी की ओर से एकमात्र गोल 16वें मिनट में चेंचो गेल्टशेन ने दागा.

Last Updated : Mar 1, 2020, 4:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details