दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ISL-6: ओडिशा को 3-0 से हराकर टॉप पर पहुंचा बेंगलुरू एफसी - इंडियन सुपर लीग

आईएसएल में मंगलवार को बेंगलुरू एफसी ने देशोर्न ब्राउन, राहुल भेके और कप्तान सुनील छेत्री के गोल की बदौलत ओडिशा एफसी को 3-0 से रौंदा.

Bengaluru FC
Bengaluru FC

By

Published : Jan 22, 2020, 10:41 PM IST

Updated : Feb 18, 2020, 1:32 AM IST

बेंगलुरू: मौजूदा चैम्पियन बेंगलुरू एफसी श्री कांतिरावा स्टेडियम में मंगलवार को ओडिशा एफसी को 3-0 से हराकर एक बार फिर से इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन की अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है.

बेंगलुरू टीम के 14 मैचों से 25 अंक हो गए हैं और वो पहले स्थान पर काबिज दो बार के चैम्पियन एटीके (24) से आगे निकल गई है. बेंगलुरू को अपने पिछले मैच में मुम्बई के हाथों हार मिली थी. दूसरी ओर, लगातार चार मैचों में जीत हासिल करने के बाद हार को मजबूर ओडिशा एफसी 14 मैचों से 21 अंक लेकर चौथे स्थान पर बरकरार है.

टॉप पर जाने के लिए बेताब मौजूदा चैम्पियन ने पहले हाफ में दो मिनट के अंतराल पर दो गोल करते हुए पहले हाफ का समापन 2-0 के साथ किया. मैच का पहला गोल 23वें मिनट में देशोर्न ब्राउन ने किया जबकि दूसरा गोल राहुल भेके ने किया.

ट्वीट

दो गोल खाने के बाद ओडिशा एफसी मजबूर दो बदलाव को मजबूर हुआ. उसके सबसे बड़े दो खिलाड़ी एड्रियन सांटाना और मार्कोस तेबार बाहर चले गए और सिमिगमांग मांचोंग और डियावांदू दियांगे ने उनकी जगह ली. इन दोनों के सब्सीट्यूशन के बाद ओडिशा की वापसी काफी मुश्किल हो गई थी.

वैसे ओडिशा एफसी ने शुरुआत अच्छी की थी और तीसरे मिनट में गोल करने मौका बनाया था लेकिन वो बेकार चला गया. नौवें मिनट में हालांकि ओडिशा के गोलकीपर अर्शदीप सिंह ने बेंगलुरू एफसी के एक हमले को बेकार किया.

इसी तरह 15वें मिनट में बेंगलुरू के लिए ब्राउन काफी करीब जाकर गोल से चूक गए थे लेकिन ब्राउन ने 23वें मिनट में इसकी भरपाई कर दी. ब्राउन ने एक परफेक्ट ट्रेनिंग ग्राउंड मूव के जरिए अपनी टीम को बढ़त दिलाई. इस गोल में एरिक पार्टालू और डिमास डेल्गाडो का भी योगदान रहा.

पहला गोल होने के दो मिनट के भीतर ही बेंगलुरू ने एक और गोल कर दिया. इस बार भेके ने गेंद को नेट में डाला. बेंगलुरू ने एक शानदार मूव बनाया और बॉक्स के अंडर एक तरह की आपाधापी का माहौल बन गया. ओडिशा के डिफेंडर अपने स्तर पर प्रयास कर रहे थे लेकिन इसी बीच भेके के पास गेंद आई और उन्होंने बिना कोई गलती किए गेंद को पोस्ट में डाल दिया.

गोल के बाद राहुल भेके

28वें मिनट में बेंगलुरू एक और गोल करने के करीब था लेकिन वो मौका हाथ से निकल गया. 34वें मिनट में ओडिशा ने दो बदलाव किए. ओडिशा ने हालांकि 45वें मिनट में एक अच्छा प्रयास किया, जिसके केंद्र में मार्टिन गुइदेस थे लेकिन वो प्रयास बेकार चला गया.

हाफ टाइम

दूसरे हाफ में बेंगलुरू ने 46वें, 51वें और 56वें मिनट में मूव बनाए लेकिन वो सफल नहीं हो सका. इससे पहले बेंगलुरू ने 49वें मिनट में राहुल भेके को बाहर कर नीशू कुमार को अंदर लिया. इसके बाद 57वें मिनट में बेंगलुरू के दूसरे गोल स्कोरर ब्राउन भी बाहर गए और आशिक कुरूनियन ने उनकी जगह ली.

ट्वीट

60वें मिनट में बेंगलुरू को पेनाल्टी मिली, जिस पर गोल करते हुए कप्तान सुनील छेत्री ने बेंगलुरू को 3-0 से आगे कर दिया. बेंगलुरू को ये पेनाल्टी मार्टिन गुइदेस की गलती पर मिला. छेत्री का ये इस सीजन का नौवां गोल है. वो सबसे अधिक गोल करने के मामले में ओडिशा एफसी के सांटाना की बराबरी पर आ गए हैं.

बेंगलुरू की टीम इसके बाद भी नहीं मानी और 64वें मिनट में एक और हमला किया लेकिन इस बार अर्शदीप सिंह ने ओडिशा एफसी को चौथा गोल खाने से बचा लिया. अगले 10 मिनट में दोनों टीमों की ओर से कुछ प्रयास हुए लेकिन कोई भी अंजाम तक नहीं पहुंच सका. 82वें मिनट में गलत तरीके से पेनाल्टी की मांग करने पर छेत्री को पीला कार्ड मिला.

Last Updated : Feb 18, 2020, 1:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details