रेक्जाविक (आइसलैंड): रोमेलू लुकाकू के शानदार दो गोलों की मदद से वर्ल्ड नंबर-1 बेल्जियम ने नेशंस लीग के ग्रुप बी के मुकाबले में मेजबान आइसलैंड को 2-1 से हरा दिया. लुकाकू का बेल्जियम के लिए ये 55वां गोल है.
इस जीत के साथ ही बेल्जियम की टीम अपने ग्रुप में टॉप पर पहुंच गई हैं. इंटर मिलान के स्ट्राइकर लुकाकू ने दोनों गोल पहले हाफ में किए. उन्होंने पहला गोल नौवें मिनट में जबकि दूसरा गोल 38वें मिनट में पेनाल्टी पर दागा.