मैड्रिड: बोरूसिया डोर्टमंड ने दूसरे स्थार पर चल रहे लेपजिग को 3-2 से हराकर बायर्न म्यूनिख का रिकॉर्ड लगातार नौवां बुंदेसलीगा फुटबॉल खिताब सुनिश्चित किया.
लेपजिग इस शिकस्त के बाद अब बायर्न म्यूनिख को पीछे नहीं छोड़ सकती जिसने सात अंक की बढ़त बना रखी है जबकि अब सिर्फ दो दौर का खेल बाकी है.
डोर्टमंड के लिए जेडन सांचो (51वें और 87वें) ने दो गोल दागे जबकि कप्तान मार्को रुइस (सातवें मिनट) ने एक गोल किया.
लेपजिग की ओर से लुकास क्लोस्टरमैन (63वें मिनट) और हवांग ही चेन (77वें मिनट) ने गोल दागे.
बायर्न का यह 30वां बुंदेसलीगा खिताब और जर्मन चैंपियनशिप का 31वां खिताब है जिसमें 1932 का खिताब भी शामिल है. बुंदेसलीगा 1963 में शुरू हुई थी और बायर्न ने अपने बाकी सभी खिताब 1965 में इस शीर्ष लीग में जगह बनाने के बाद जीते.
लीवरपूल ने साउथम्पटन को हराया, EPL में शीर्ष चार की दौड़ में बरकरार
इस जीत से डोर्टमंड की टीम चौथे स्थान पर पहुंच गई है और उसने चैंपियन्स लीग के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीद जीवंत रखी है. एनरिच फ्रेंकफर्ट की टीम हालांकि रविवार को मेंज को हराकर दोबारा चौथे स्थान पर पहुंच सकती है.
डोर्टमंड और लेपजिंग की टीमें गुरुवार को जर्मन कप फाइनल में एक बार फिर आमने सामने होंगी.