दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

जर्मन लीग में बायर्न का पहले स्थान पर कब्जा - जर्मन लीग

जर्मन लीग की मौजूदा चैम्पियन बायर्न म्यूनिख ने किंग्सले कोमन के दो गोलों की बदौलत रविवार रात यहां 29वें दौर के मैच में फोर्टुना डुसेलडोर्फ को 4-1 से मात दी.

Bayern

By

Published : Apr 15, 2019, 9:19 PM IST

डुसेलडोर्फ : इस बड़ी जीत के बाद बायर्न ने दोबारा तालिका में पहले पायदान पर कब्जा कर लिया है. मौजूदा चैम्पियन के दूसरे स्थान पर काबिज डॉर्टमंड से एक अंक ज्यादा है. वहीं डुसेलडोर्फ 10वें पायदान पर मौजूद है, उसके 37 अंक हैं.

बायर्न ने मुकाबले की दमदार शुरुआत की और कोमन ने 15वें मिनट में गोल करके बायर्न को मुकाबले की शानदार शुरुआत दिलाई. पहला हाफ समाप्त होने से पहले मेहमान टीम अपनी बढ़त को दोगुना करने में कमयाब रहा. 41वें मिनट में कोमन ने एक बार फिर जलवा बिखेरा और गोल करते हुए स्कोर 2-0 कर दिया.

बायर्न म्यूनिख

बायर्न ने दूसरे हाफ में भी मेजबान टीम को वापसी का मौका नहीं दिया. 55वें मिनट में सर्गी ग्नाबरी ने गोल दगा. डुसेलडोर्फ को 89वें मिनट में पेनाल्टी मिली जिसे वे गोल में बदलने में कामयाब रहे, लेकिन लियोन गोरेट्जका ने तीन मिनट बाद गोल करके अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details