दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बायर्न म्यूनिख ने फ्रैंकफर्ट को 5-2 से दी करारी शिकस्त - Bundesliga table

जर्मनी के अग्रणी फुटबॉल क्लब बायर्न म्यूनिख ने बुंदेसलीगा के 27वें राउंड के मैच में इन्ट्रैक्ट फ्रैंकफर्ट को 5-2 से करारी मात दी.

Bayern  beat Eintracht Frankfurt
Bayern beat Eintracht Frankfurt

By

Published : May 24, 2020, 2:46 PM IST

बर्लिन : कोरोनावायरस महामारी के बीच कड़े स्वास्थ्य सुरक्षा नियमों के कारण दर्शकों से खाली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में बायर्न की टीम पहले हाफ में ही 3-0 की मजबूत बढ़त हासिल कर चुकी थी.

बायर्न के लिए पहले हाफ में लियोनेल गोरेजका ने 17वें, थॉमस मूलर ने 41वें और रोबर्ट लेंडोवस्की ने 46वें मिनट में गोल किए. वहीं, हाफ टाइम के बाद इन्ट्रैक्ट फ्रैंकफर्ट के लिए मार्टिन हिंटेगेर ने 52वें और 55वें मिनट में ताबड़तोड़ दो गोल दागकर अपनी टीम की उम्मीदों को जिंदा रखा.

इसके बाद हालांकि अल्फोंसो डेवियन ने 61वें मिनट गोल करके बायर्न को मुकाबले में 4-2 से आगे कर दिया. बायर्न की टीम इसी स्कोर के साथ मैच जीतने के करीब थी। लेकिन फ्रैंकफर्ट के मार्टिन 74वें मिनट में आत्मघाती गोल कर बैठे.

मार्टिन के इस आत्मघाती गोल ने बार्यन को मुकाबले में 5-2 से आगे कर दिया. बायर्न की टीम ने इसी स्कोर के साथ मुकाबला अपने नाम कर लिया. फ्रैंकफर्ट के मुख्य कोच ने कहा, "ये बायर्न के लिए एक योग्य जीत है. चौथा लक्ष्य निश्चित रूप से कठिन है क्योंकि ये कमोबेश एक ही लक्ष्य है. ब्रेक के बाद हमने अच्छी प्रतिक्रिया दी, लेकिन कुल मिलाकर यह परेशान करने वाला है कि हमें पांच गोल खाने पड़े."

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details