बर्लिन: राबर्ट लेवानडोवस्की के दूसरे हाफ में किए गए गोल की मदद से बायर्न म्यूनिख ने बुधवार को आइनट्रैच्ट फ्रैंकफर्ट को 2-1 से हराकर जर्मन कप फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनायी और इस तरह से एक सत्र में दो खिताब जीतने का अपना दावा मजबूत किया.
बायर्न म्यूनिख की तरफ से इवान पेरिसिच ने 14वें मिनट में गोल किया लेकिन डैनी डा कोस्टा (69वें मिनट) ने दूसरे हाफ में फ्रैंकफर्ट को बराबरी पर ला दिया.
बायर्न म्यूनिख बनाम आइनट्रैच्ट फ्रैंकफर्ट इसके बाद बेहतरीन फार्म में चल रहे लेवानडोवस्की ने 74वें मिनट में गोल दागा जो आखिर में निर्णायक साबित हुआ.
बायर्न म्यूनिख फाइनल में बायर लीवरकुसेन से भिड़ेगा जिसने मंगलवार को एक अन्य सेमीफाइनल में सारब्रूसकेन को 3-0 से हराया था. फाइनल चार जुलाई को बर्लिन में खेला जाएगा.
बायर लीवरकुसेन ने मंगलवार को यहां खाली स्टेडियम में खेले गए सेमीफाइनल में चौथी डिवीजन के क्लब सारब्रूकेन के रिकॉर्ड अभियान पर विराम लगाकर 3-0 की जीत के साथ जर्मन कप फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया था.
सारब्रूकेन ने शीर्ष डिवीजन के चार क्लबों को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनायी थी.
लीवरकुसेन की टीम 2009 के बाद पहली बार जर्मन कप के फाइनल में पहुंची है. लिवरकुसेन के पास 1993 के बाद पहली बार खिताब जीतने का मौका है.
बायर लीवरकुसेन बनाम सारब्रूसकेन सेमीफाइनल में लीवरकुसेन की तरफ से केरेम डेमिरबे, लुकास अलारियो और करीम बेलारबि ने गोल किए थे.
बता दें कि बायर्न म्यूनिख बुंदेसलीगा में भी खिताब की दौड़ में बना हुआ जहां उसने अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी पर सात अंक की बढ़त बना रखी है. इस लीग में अब केवल चार दौर के मैच बचे हुए हैं.