दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बायर्न म्यूनिख फीफा क्लब विश्व कप के फाइनल में - बायर्न म्यूनिख फीफा विश्व कप

बुंदेसलीगा, जर्मन कप, चैंपियन्स लीग और जर्मन तथा यूरोपियन सुपर कप 2020 का खिताब जीतने के बाद बायर्न म्यूनिख एक साल के अंदर अपना छठा बड़ा खिताब जीतने की तलाश में है.

Bayern Munich
Bayern Munich

By

Published : Feb 9, 2021, 6:11 PM IST

दोहा: रोबटरे लेवांडोवस्की के दो गोलों की बदौलत बायर्न म्यूनिख ने सेमीफाइनल मुकाबले में अल एहली को हराकर फीफा क्लब विश्व कप के फाइनल में जगह बना ली है. एक समाचार एजेंसी के अनुसार बायर्न ने अल एहली को 2-0 से हराया और खिताबी मुकाबले में जगह बनाई. पिछले सत्र की यूएफा लीग की विजेता टीम का फाइनल में मुकाबला मेक्सिको की टीम टाइगर्स यूएएनएल के साथ गुरुवार को होगा.

अल एहली ने मैच की शुरुआत से ही डिफेंसिव रुख अखतियार किया लेकिन लेवांडोवस्की ने मैच के 17वें मिनट में गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई. इसके बाद 37वें मिनट में एक बार फिर लेवांडोवस्की ने गोल करने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हो सके.

मैच के अंतिम क्षणों में लेवांडोवस्की ने 86वें मिनट में गोल कर स्कोर 2-0 कर दिया. निर्धारित समय तक अल एहली की ओर से कोई गोल नहीं होने के कारण बायर्न म्यूनिख ने मुकाबला जीत लिया.

बुंदेसलीगा, जर्मन कप, चैंपियन्स लीग और जर्मन तथा यूरोपियन सुपर कप 2020 का खिताब जीतने के बाद बायर्न म्यूनिख एक साल के अंदर अपना छठा बड़ा खिताब जीतने की तलाश में है.

ISL-7 : बेंगलुरू के सामने ATKMB को रोकने की चुनौती

बायर्न म्यूनिख इससे पहले क्लब विश्व कप और इंटरकांटिनेंटल कप का खिताब 1976, 2001 और 2013 में जीत चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details