दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बायर्न म्यूनिख के फारवर्ड गनेबरी कोरोना वायरस पॉजिटिव - COVID positive

क्लब ने मंगलवार को संक्षिप्त बयान में कहा कि 25 साल के गनेबरी ठीक हैं और उन्हें घर में ही आइसोलेशन पर रखा गया है. वो कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने वाले बायर्न के पहले खिलाड़ी हैं.

bayern Munich Forwards found corona positive
bayern Munich Forwards found corona positive

By

Published : Oct 21, 2020, 12:59 PM IST

म्यूनिख:बायर्न म्यूनिख के फारवर्ड सर्ज गनेबरी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं जिसके बाद चैंपियन्स लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में गत चैंपियन टीम के पहले मैच से पूर्व बुधवार सुबह टीम के सदस्यों के और परीक्षण कराने की योजना बनाई गई है.

क्लब ने मंगलवार को संक्षिप्त बयान में कहा कि 25 साल के गनेबरी ठीक हैं और उन्हें घर में ही आइसोलेशन पर रखा गया है. वो कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने वाले बायर्न के पहले खिलाड़ी हैं.

गनेबरी

गनेबरी ने बुधवार रात एटलेटिको मैड्रिड के खिलाफ होने वाले चैंपियन्स लीग मुकाबले से पहले मंगलवार को टीम के अपने साथियों के साथ ट्रेनिंग सीजन में हिस्सा लिया था.

अगर टीम के और खिलाड़ी पॉजिटिव पाए जाते हैं तो भी बुधवार को होने वाला मुकाबला अपने आप स्थगित नहीं होगा. UEFA के नियमों के अनुसार टीम के पास अगर एक गोलकीपर सहित 13 खिलाड़ी उपलब्ध हैं तो मुकाबला पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चलेगा.

बायर्न की टीम को उम्मीद है कि स्थानीय अधिकारी पूरी टीम को आइसोलेशन में नहीं भेजेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details