दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Bundesliga: बायर्न म्यूनिख ने वेर्डर ब्रेमेन को 6-1 से रौंदा, कोटिन्हो ने मारी हैट्रिक - फिलिप कोटिन्हो

जर्मन फुटबॉल टूर्नामेंट बुंदेसलीगा में बायर्न म्यूनिख ने वेर्डर ब्रेमेन को 6-1 हराकर 27 अंक के साथ अंक तालिका में चौथा स्थान हासिल किया.

Bayern Munich
Bayern Munich

By

Published : Dec 15, 2019, 12:58 PM IST

बर्लिन: फिलिप कोटिन्हो की हैट्रिक से बायर्न म्यूनिख ने वेर्डर ब्रेमेन के खिलाफ 6-1 की आसान जीत दर्ज की जबकि आरबी लेपजिग बुंदेसलीगा फुटबॉल टूर्नामेंट में शीर्ष पर पहुंच गया.

बार्सीलोना से लोन पर म्यूनिख आए कोटिन्हो एलियांज एरेना में छाए रहे. उन्होंने तीन गोल करने के अलावा दो गोल में असिस्ट भी किया. उन्होंने 45वें, 63वें और 78वें मिनट में गोल दागे. टीम की ओर से रॉबर्ट लेवनदोवस्की ने दो जबकि थामस म्यूलर ने भी एक गोल किया. ब्रेमन की ओर से एकमात्र गोल 24वें मिनट में मिलोट राशिका ने दागा.

बायर्न म्यूनिख टीम

दूसरी तरफ आरबी लेपजिग की टीम फोर्च्यूना डसेलडोर्फ को 3-0 से हराकर अंक तालिका के शीर्ष पर पहुंच गई है. लेपजिग के 15 मैचों में 33 अंक हैं. बोरूसिया मोनशेनग्लाबाख 31 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है लेकिन उसने लेपजिग से एक मैच कम खेला है. बायर्न म्यूनिख की टीम 15 मैचों में 27 अंक के साथ चौथे स्थान पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details