दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बायर्न म्यूनिख ने वर्डर ब्रेमेन को हराकर बुंदेसलीगा खिताब पर किया कब्जा

बायर्न म्यूनिख ने लगातार आठवीं बार बुंदेसलीगा का खिताब जीता. इस जीत से बायर्न ने दूसरे स्थान पर काबिज बोरुसिया डोर्टमंड पर 10 अंक की बढ़त हासिल कर ली है.

bundesliga
bundesliga

By

Published : Jun 17, 2020, 10:33 AM IST

ब्रेमेन (जर्मनी):बायर्न म्यूनिख ने राबर्ट लेवानडोवस्की के गोल की मदद से वर्डर ब्रेमेन को 1-0 से हराकर लगातार आठवीं बार बुंदेसलीगा का खिताब जीता जबकि अभी उसके दो मैच बचे हुए हैं

इस जीत से बायर्न ने दूसरे स्थान पर काबिज बोरुसिया डोर्टमंड पर 10 अंक की बढ़त हासिल कर ली है. डोर्टमंड अपने बाकी बचे तीन मैचों में अधिक से अधिक नौ अंक ही हासिल कर सकता है.

वर्डर ने बायर्न को पहले हाफ में अधिकतर समय रोके रखा लेकिन चैंपियन टीम आखिर में गोल करने में सफल रही. लेवोनडोवस्की ने यह गोल खेल के 43वें मिनट में किया.

बायर्न म्यूनिख

जेरोम बोटेंग ने लेवोनडोवस्की की तरफ गेंद बढ़ायी जिसे उन्होंने अपनी छाती से नियंत्रित करके खूबसूरत शॉट से गोल के अंदर पहुंचाया. यह बुंदेसलीगा के इस सत्र में उनका 31वां गोल है.

बायर्न के अलफोंसो डेविस को 79वें मिनट में दूसरा पीला कार्ड मिला जिसके बाद टीम को दस खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा. गोलकीपर मैनुअल नेयुर ने अंतिम क्षणों में युवा ओसाको के हेडर का शानदार बचाव किया.

बायर्न ने पिछले महीने बुंदेसलीगा के फिर से शुरू होने के बाद सात जीत दर्ज की हैं और इस तरह से अपना कुल 30वां खिताब जीता. कोरोना वायरस के कारण यह लीग मार्च से ठप्प पड़ी थी.

बायर्न म्यूनिख

इससे पहले लियोन गोरेत्जका के अंतिम क्षणों में किए गए गोल की मदद से बायर्न म्यूनिख ने शनिवार को बोरूसिया मोचेंगलादबाख को 2-1 से हराकर बुंदेसलीगा फुटबॉल टूर्नामेंट में लगातार आठवें खिताब की तरफ मजबूत कदम बढ़ाए थे. इस जीत से बायर्न ने दूसरे नंबर पर काबिज बोरूसिया डोर्टमंड पर सात अंक की बढ़त हासिल कर ली थी.

बायर्न अब खिताब की तिकड़ी बनाने की राह पर है. उसे चार जुलाई को जर्मन कप फाइनल में बायर लीवरकुसेन से भिड़ना है और वह चैंपियन्स लीग के खिताब की दौड़ में भी है.

बुंदेसलीगा के एक अन्य मैच में अंतिम स्थान पर चल रहे पेडरबोर्न को यूनियन बर्लिन के हाथों 0-1 से हार का सामना करना पड़ा जिससे वह दूसरी डिवीजन में खिसक गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details