दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बायर्न म्यूनिख ने रियल मेड्रिड को 3-1 से हराया

रियल मेड्रिड ने बायर्न म्यूनिख ने प्री-सीजन टूर पर खेले गए एक रोमांचक मैच में 3-1 से हरा दिया. रियल के लिए मैच में एकमात्र गोल रोड्रिगो गोएस ने किया.

3-1

By

Published : Jul 21, 2019, 2:10 PM IST

ह्यूस्टन : स्पेनिश क्लब रियल मेड्रिड को प्री-सीजन टूर पर खेले गए एक रोमांचक मैच में बायर्न म्यूनिख के खिलाफ 3-1 से हार झेलनी पड़ी. जर्मन क्लब के खिलाफ हुए इस मुकाबले में रियल मेड्रिड की ओर से बेल्जियम के फारवर्ड ईडन हैजार्ड भी मैदान पर उतरे. हालांकि, उन्हें गोल करने में कामयाबी नहीं मिली.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रियल के लिए इस मैच में स्टार विंग गैरेथ बेल नहीं खेले थे. उनके लिए मैच में एकमात्र गोल रोड्रिगो गोएस ने किया.

रियल मेड्रिड

पहले हाफ में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. 15वें मिनट में बायर्न को मौका मिला और कोरेन्टिन टोलीसो ने गोल करते हुए अपनी टीम को बढ़त दिला दी. स्पेनिश क्लब हालांकि, बराबरी को गोल करने में कामयाब नहीं हो पाया.

दूसरे हाफ में बायर्न का खेल और बेहतर हुआ जबकि दूसरी ओर, मख्य कोच जिनेदिन जीदान ने रियल के 11 खिलाड़ियों को बदल दिया. मैच के 67वें मिनट में राबर्ट लेवांडोव्स्की ने गोल करके स्कोर 2-0 कर दिया और दो मिनट बाद सर्गी ग्नाबरी ने गोल दागकर रियल की वापसी के सारे रास्ते बंद कर दिए.

मैच के 81वें मिनट में बायर्न के गोलकीपर स्वेन उलरिक को रेड कार्ड मिला, लेकिन रियल इसका कुछ खास फायदा नहीं उठा पाई और 84वें मिनट में गोएस ने गोल किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details