दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

CHAMPIONS LEAGUE : बार्यन म्यूनिख ने हॉटस्पर को 3-1 से दी मात - UEFA NEWS

चैंपियंस लीग के ग्रुप-बी के मैच में बायर्न म्यूनिख ने टॉटेनहम हॉटस्पर को 3-1 से दिया. इस जीत के बाद बायर्न म्यूनिख ग्रुप-बी में 18 अंकों के साथ शीर्ष पर रहा.

VICTORY
VICTORY

By

Published : Dec 12, 2019, 4:05 PM IST

बर्लिन :मौजूदा जर्मन लीग (बुन्डेसलीगा) चैम्पियन बायर्न म्यूनिख ने चैंपियंस लीग के ग्रुप-बी मैच में इंग्लिश क्लब टॉटेनहम हॉटस्पर को 3-1 से दिया. बायर्न म्यूनिखा की ये छठी जीत है और उसने शीर्ष स्थान के साथ ग्रुप चरण का समापन किया.

मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार शाम खेले गए इस मैच में बार्यन म्यूनिख के लिए किंग्सली कोमैन ने 14वें, थॉमस मुलर ने 45वें और फिलिप कॉटिन्हो ने 64वें मिनट गोल किए.

बायर्न म्यूनिख टीम के खिलाड़ी
टॉटेनहम हॉटस्पर की ओर से रेयान सेसेगनन ने 20वें मिनट में एकमात्र गोल दागा.

ये भी पढ़े- गुवाहाटी में CAB विरोध-प्रदर्शन के कारण ISL मैच स्थगित

इस जीत के बाद बायर्न म्यूनिख ग्रुप-बी में 18 अंकों के साथ शीर्ष पर रहा.

जर्मनी में खेले गए एक अन्य मैच में ही बेयर लेवरकुसेन को ग्रुप-डी के मैच में जुवेंतस के हाथों 0-2 से हार का सामना करना पड़ा.

जुवेंतस के लिए क्रिस्टियानो रोनाल्डो और गोंजालो हिग्यूएन ने दूसरे हाफ में गोल किए. ग्रुप-डी में जुवेंतस शीर्ष पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details