म्यूनिख : जर्मन लीग की मौजूदा चैम्पियन बायर्न म्यूनिख ने 2019-20 सीजन की शुरुआत से पहले यहां एक वॉर्म-अप मैच में एम्चयोर टीम एफसी रॉटेज-ईर्गन को 23-0 से करारी शिकस्त दी. समर ट्रांसफर विंडो में बायर्न से जुड़े डिफेंडर लुकस हर्नाडेज ने इस मैच के जरिए क्लब के लिए अपना पहला मैच खेला.
मीडिया के अनुसार, इस मैच में जर्मन चैम्पियन ने औसतन हर चार मिनट के अंदर गोल दागा. फारवर्ड खिलाड़ी कोरेन्टिन टोलिसो ने चार गोल किए जबकि स्ट्राइकर रॉबर्ट लेवांडोव्स्की ने हैट्रिक लगाई.