दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

जर्मन लीग : बायर्न म्यूनिख ने डॉर्टमंड को 5-0 से हराया - बायर्न म्यूनिख

बायर्न म्यूनिख ने जर्मन लीग के 28वें दौर के एक अहम मैच में शनिवार रात बोरुशिया डॉर्टमंड को 5-0 से करारी शिकस्त दी. बायर्न की टीम लगातार सातवें लीग खिताब का पीछा कर रही है.

football

By

Published : Apr 7, 2019, 7:51 PM IST

म्यूनिख : बायर्न म्यूनिख ने जर्मन लीग के मैच में शनिवार रात बोरुशिया डॉर्टमंड को 5-0 से करारी शिकस्त दी. इस अहम जीत के बाद बायर्न की टीम 64 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है जबकि डॉर्टमंड 63 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर खिसक गई है.

बायर्न ने मुकाबले की शुरुआत से अपनी दबदबा बनाए रखा और मेहमान टीम को वापसी का एक भी मौका नहीं दिया. डिफेंडर मैट हुमल्स ने बायर्न को दमदार शुरुआत दिलाई. 10वें मिनट में हुमल्स ने गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिलाई.

बायर्न म्यूनिख का खिलाड़ी

इसके सात मिनट बाद, स्ट्राइकर रॉबर्ट लेवानडॉस्की ने गाले करते हुए बायर्न की बढ़त को दोगुना कर दिया. मेजबान टीम ने बेहतरीन शुरुआत का लाभ उठाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. पहला हाफ समाप्त होने से पहले मेजबान टीम ने दो और गोल किए.

मैच के 41वें मिनट में हावी मार्टिनेज ने मौके का फायदा उठाया. उन्होंने 18 गज के बॉक्स के अंदर से गोल किया. सर्जी ग्नाब्री ने 43वें मिनट में मुकाबले का चौथ गोल किया.

डॉर्टमंड ने दूसरे हाफ में थोड़ा बेहतर खेल दिखाया. मेहमान टीम ने कुछ अटैक भी किए, लेकिन उसे गेंद को गोल में डालने में कामयाबी नहीं मिली. मैच समाप्त होने से पहले 89वें मिनट बायर्न ने पांचवा गाले किया. ये गोल लेवानडॉस्की ने दागा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details