दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बार्सिलोना और मेसी के पिता के बीच पहली बैठक रही बेनतीजा - बार्सिलोना

बार्सिलोना क्लब के अध्यक्ष जोसेफ बारटोम्यू और मेसी के पिता और एजेंट जार्ज मेसी के बीच इस अर्जेंटीनी स्टार के क्लब छोड़ने के आग्रह पर डेढ़ घंटे से भी अधिक समय बातचीत हुई लेकिन इसमें कोई समाधान नहीं निकला.

Lionel Messi
Lionel Messi

By

Published : Sep 3, 2020, 2:53 PM IST

बार्सिलोना:लियोनेल मेसी का बार्सिलोना के साथ भविष्य को लेकर अब भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है क्योंकि इस स्टार फुटबॉलर के पिता और क्लब के अधिकारियों के बीच पहली बैठक बिना किसी नतीजे पर पहुंचे समाप्त हो गयी.

इस बैठक के बारे में जानकारी रखने वाले एक व्यक्ति ने गोपनीयता की शर्त पर बताया कि क्लब के अध्यक्ष जोसेफ बारटोम्यू और मेसी के पिता और एजेंट जार्ज मेसी के बीच इस अर्जेंटीनी स्टार के क्लब छोड़ने के आग्रह पर डेढ़ घंटे से भी अधिक समय बातचीत हुई लेकिन इसमें कोई समाधान नहीं निकला.

लियोनेल मेसी

लियोनल मेसी ने पिछले सप्ताह बार्सिलोना से कहा था कि वह क्लब छोड़ना चाहते हैं. उन्होंने अपने अनुबंध के उस नियम का सहारा लिया था जिसके अनुसार वह सत्र के अंत में बिना कोई राशि दिए क्लब से जा सकते हैं.

लेकिन बार्सिलोना ने दावा किया है कि इस नियम की सीमा जून में समाप्त हो गई है और उन्हें जून 2021 तक अपने मौजूदा अनुबंध को पूरा करना होगा या फिर क्लब छोड़ने से पहले 70 करोड़ यूरो (83 करोड़ 70 लाख डॉलर) का भुगतान करना होगा.

लियोनेल मेसी

बार्सिलोना कह रहा है कि वह मेसी के क्लब से जाने में सहायता नहीं करेगा और सिर्फ अनुबंध को बढ़ाने पर बातचीत करेगा. क्लब ने अर्जेन्टीना के इस स्टार फुटबॉलर को दो साल का अनुबंध बढ़ाने की पेशकश की है जिससे वह 2022-23 सत्र तक टीम से जुड़े रहेंगे.

बार्सिलोना

बैठक में बार्सिलोना के अधिकारी जेवियर बोर्डास और मेसी के भाई रोड्रिगो भी शामिल थे. मेसी के परिवार का एक वकील भी इस दौरान उपस्थित था. बैठक में दोनों पक्षों ने अपनी स्थिति स्पष्ट की.

जॉर्ज मेसी ने कहा कि खिलाड़ी क्लब को छोड़ना चाहता है और बार्सिलोना ने कहा कि वह स्थानान्तरण का अनुरोध स्वीकार नहीं करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details