दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बार्सिलोना की जबरदस्त वापसी, कोपा डेल रे के सेमीफाइनल में पहुंचा - Roger Marty

कोपा डेल रे में बुधवार को खेले गए बार्सिलोना और ग्रेनाडा के मुकाबले में एंटोनी ग्रीजमैन, जोर्डी अल्बा और फ्रेंकी डे जोंग ने गोल कर लियोनेल मेसी की टीम को जीत दिलाई.

बार्सिलोना
बार्सिलोना

By

Published : Feb 4, 2021, 11:48 AM IST

मैड्रिड: बार्सिलोना 88वें मिनट तक दो गोल से पिछड़ रहा था लेकिन बुधवार को खेले गए बेहद रोमांचक मुकाबले में उसने अपने स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी के कमाल से न सिर्फ वापसी की बल्कि ग्रेनाडा को 5-3 से हराकर कोपा डेल रे फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में भी जगह बनाई.

मेसी की मदद से बार्सिलोना ने अंतिम क्षणों में दो गोल किए जिसके कारण मैच अतिरिक्त समय तक खिंच गया.

केनेडी (33वें मिनट) और राबर्टो सोलडाडो (47वें मिनट) के गोल से बार्सिलोना 88वें मिनट तक दो गोल से पीछे थे. इसके बाद एंटोनी ग्रीजमैन और जोर्डी अल्बा ने मेसी की सहयोग से गोल करके स्कोर बराबर कर दिया.

TRAU की निगाहें पंजाब एफसी के खिलाफ सत्र की दूसरी जीत दर्ज करने पर

अतिरिक्त समय में मैच का पासा पलट गया. ग्रीजमैन ने 100वें मिनट में हेडर से खूबसूरत गोल करके बार्सिलोना को बराबरी दिला दी लेकिन अमेरिकी डिफेंडर सर्गिनो डेस्ट की गलती से उसने पेनल्टी गंवाई. फेडे विको ने इस पर गोल करके ग्रेनाडा को बराबरी पर ला दिया.

फ्रेंकी डे जोंग ने 108वें मिनट में बार्सिलोना को फिर से आगे कर दिया जबकि अल्बा ने 113वें मिनट में ग्रीजमैन के पास पर गोल करके अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की.

एंटोनी ग्रीजमैन

एक अन्य मैच में लेवांटे ने रोजर मार्टी के 120वें मिनट में किए गए गोल की मदद से विल्लारीयाल को 1-0 से हराकर 86 वर्षों में पहली बार सेमीफाइनल में जगह बनाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details