बार्सिलोना: कप्तान लियोनेल मेसी के शानदार दो गोल की बदौलत बार्सिलोना ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए एथलेटिक बिल्बाओ को 4-0 से हराकर रिकॉर्ड 31वीं बार कोपा डेल रे का खिताब जीत लिया. बार्सिलोना की इस सीजन का यह सबसे बड़ी खिताबी जीत है और इस जीत के साथ उसने जनवरी में स्पेनिश सुपर कप में एथलेटिक बिल्बाओ से मिली हार का बदला भी चुकता कर लिया है.
शनिवार को खेले गए इस फाइनल मुकाबले में रोनाल्ड कोएमैन की टीम ने शुरूआत से ही बेहतरीन प्रदर्शन किया, लेकिन टीम पहले हाफ में गोल दागने में विफल रही.
टेनिस : बीजेके कप में लातविया से 0-3 से हारा भारत
हालांकि दूसरे हाफ में बार्सिलोना ने बेहतर खेल दिखाया और चार गोल करते हुए चैम्पियन बनने का गौरव हासिल कर लिया. टीम के लिए पहला गोल हाल में तीसरी बच्ची का पिता बने एंटोनियो ग्रिजमैन ने 60वें मिनट में किया. इसके तीन मिनट बाद ही फ्रेंकी डी जोंग ने एक और गोल करते हुए बार्सिलोना को 2-0 से आगे कर दिया.
बार्सिलोना ने फिर मेसी के 68वें और 72वें मिनट में किए गए दो गोल की बदौलत 4-0 से एकतरफा अंदाज में फाइनल मुकाबला अपने नाम कर लिया.
मेसी ने इस जीत के बाद कहा, "इस क्लब का कप्तान बनना बहुत ही खास है, जहां मैंने अपनी जिंदगी का करीब आधा समय बिताया है. क्लब के लिए ट्रॉफी उठाना बेहद खास है. यह थोड़ा दुखद है कि हम फैंस के साथ इस जीत की खुशियां नहीं मना सकते. यह बदलाव का साल है क्योंकि काफी युवा टीम के साथ है और टीम काफी मजबूत बन चुकी है."
33 साल के अर्जेंटीना के मेसी का बार्सिलोना के साथ जारी करार सीजन के अंत में समाप्त होना है और ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि वह पेरिस सेंट जर्मेन या मैनचेस्टर युनाइटेड के साथ जुड़ सकते हैं.
IPL-14: आज एक दूसरे के आमने-सामने होंगे पंत और राहुल, जानिए कौन है किस पर भारी
छह बार के बैलन डी ओर विजेता मेसी को लेकर कोच कोएमैन ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि बार्सिलोना के लिए उनका (मेसी का) अंतिम ट्रॉफी नहीं होगा. मुझे उम्मीद है कि वह हमारे साथ बने रहेंगे."