दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मेसी को छोड़ने के लिए तैयार नहीं बार्सिलोना, कही ये बात - Lionel Messi latest news

स्पेनिश मीडिया के अनुसार लियोनेल मेसी ने क्लब से बातचीत के लिए संपर्क किया लेकिन बार्सिलोना ने कहा कि वह अगले साल अनुबंध खत्म होने से पहले इस मेसी को अलग होने की अनुमति देने संबंधी कोई बातचीत नहीं करेगा.

Lionel Messi
Lionel Messi

By

Published : Aug 30, 2020, 8:16 AM IST

मैड्रिड:लियोनेल मेसी भले ही बार्सिलोना को छोड़ने की इच्छा जता चुके हों लेकिन स्पेन के इस फुटबॉल क्लब ने कहा कि वह इस स्टार स्ट्राइकर का अनुबंध पूरा होने से पहले उनकी रवानगी को लेकर कोई बात नहीं करना चाहता.

स्पेनिश मीडिया के अनुसार मेसी ने क्लब से बातचीत के लिए संपर्क किया लेकिन बार्सिलोना ने शनिवार को कहा कि वह अगले साल अनुबंध खत्म होने से पहले इस अर्जेंटीनाई सुपरस्टार को अलग होने की अनुमति देने संबंधी कोई बातचीत नहीं करेगा.

लियोनेल मेसी

मेसी ने इस सप्ताह कहा था कि वह सत्र के आखिर में क्लब छोड़ना चाहते हैं. उन्होंने कहा था कि उनके अनुबंध में इस तरह का प्रावधान है हालांकि क्लब का कहना है कि उस प्रावधान की मियाद खत्म हो चुकी है. अगर मेसी क्लब छोड़ने पर अड़ जाते हैं तो लंबी कानूनी लड़ाई की संभावना है.

बार्सिलोना इस खिलाड़ी को छोड़ने को तैयार नहीं है और मुफ्त में तो बिल्कुल नहीं. मेसी का करार जून 2021 तक का है जिसमें 83 करोड़ डॉलर का बिक्री का प्रावधान है. वह दो दशक से क्लब के साथ है और उसे तीन दर्जन खिताब दिला चुके हैं. वो 13 साल की उम्र में इस क्लब में आए थे.

बार्सिलोना

इससे पहले बार्सिलोना के तकनीकी सचिव रोमन प्लेनेस ने कहा है कि वो आंतरिक तौर पर स्टार खिलाड़ी लियोनेस मेसी को क्लब में बने रहने के लिए मनाने की कोशिश कर रहे हैं.

क्लब की आधिकारिक वेबसाइट पर रोमन के हवाले से लिखा है, "हमारे दिल में मेसी के लिए काफी सम्मान है. बार्सिलोना और मेसी शादी की तरह हैं, जिसमें दोनों ने एक दूसरे को काफी कुछ दिया है और प्रशंसकों को भी काफी कुछ दिया है. मुझे लगता है कि भविष्य सकारात्मक है. मैं सकारात्मक हूं."

लियोनेल मेसी

मेसी ने 25 अगस्त की रात को अपने बचपन के क्लब बार्सिलोना को छोड़ने का फैसला किया और ब्यूरोफैक्स (स्पेन में इस्तेमाल होने वाली फैक्स सर्विस) के जरिए क्लब को जानकारी दी कि वो अब क्लब से अपने सारे संबंध खत्म करना चाहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details