दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

चैंपियंस लीग के नॉकआउट चरण के मुकाबले घोषित, बार्सिलोना से भिड़ेगा पीएसजी

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, यूईएफए चैंपियंस लीग का नॉकआउट ड्रॉ सोमवार को जारी किए गए. नॉकआउट चरण के राउंड-16 के मुकाबले अगले साल 16 फरवरी से खेले जाएंगे.

Champions League
Champions League

By

Published : Dec 14, 2020, 9:15 PM IST

लंदन: यूरोप की प्रमुख फुटबाल टूर्नामेंट यूईएफए चैंपियंस लीग के नॉकआउट चरण के मुकाबले घोषित कर दिए गए हैं. चैंपियंस लीग के नॉकआउट चरण के राउंड-16 के मुकाबले अगले साल 16 फरवरी से खेले जाएंगे.

ये भी पढ़े- बीएआई ने किया आग्रह, कहा- अनऑथराइज्ड टूर्नामेंट में हिस्सा लेने से बचे खिलाड़ी

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, यूईएफए चैंपियंस लीग का नॉकआउट ड्रॉ सोमवार को जारी किए गए. ड्रॉ के अनुसार, 32 टीमों के नॉकआउट चरण मुकाबले में ग्रुप-सी की टॉपर मैनचेस्टर सिटी का सामना बोरुसिया मोनसेघ्लादबाख से होगा जबकि मौजूदा ईपीएल चैम्पियन लिवरपूल की टीम आरबी लिपजिग से भिड़ेगी.

वहीं, ग्रुप-ई की टॉपर चेल्सी की टीम सामने एटलेटिको मेड्रिड की चुनौती होगी. ग्रुप-डी की टॉपर लियोनेल मेसी की टीम एफसी बार्सिलोना का सामना ग्रुप-एच की टॉपर नेमार की टीम पेरिस सेंट-जर्मेन (पीएसजी) से होगा.

पीएसजी और बार्सिलोना 2017 में चैंपियंस लीग के राउंड-16 में एक दूसरे से भिड़ी थी. फर्स्ट लेग में फर्स्ट लेग में पीएसजी ने बार्सिलोना को 4-0 से हराया था. लेकिन सेकेंड लेग में बार्सिलोना ने पीएसजी को 6-1 से हराया था और एग्रीगेट स्कोर 6-5 से जीतकर बार्सिलोना की टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंची थी.

चैंपियंस लीग

मौजूदा चैंपियन बायर्न म्यूनिख का सामना इटली के फुटबॉल क्लब लाजियो से होगा. बायर्न म्यूनिख की टीम ग्रुप चरण में अजेय रही थी और वह 20 साल बाद पहली बार नॉकआउट में पहुंची है. बायर्न म्यूनिख ग्रुप-ए में शीर्ष पर रही थी.

वहीं, मैनचेस्टर युनाइटेड का सामना रियल सोसियादाद से होगा. आर्सेनल का सामना बेनफिसा से और टॉटेनहम हॉटस्पर का सामना वोल्फबर्जर के खिलाफ मुकाबले में उतरेगी. इसके अलावा रूस के क्लब डाइनामोव कीव के सामने क्लब ब्रुज की चुनौती होगी. इटालियन क्लब एसी मिलान को रेड स्टार बेलग्रेड से भिड़ना है.

ग्रुप-जी की टॉपर इटली के क्लब जुवेंतस का मुकाबला पुर्तगाल के क्लब एफसी पोटरे से होगा. ग्रुप-बी की टॉपर स्पेनिश क्ल्ब रियल मेड्रिड का सामना अटलांटा से होगा. राउंड ऑफ-16 में जीतने वाली टीम यूईएफए चैंपियंस लीग के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details