दिल्ली

delhi

रायो वालेकानो के खिलाफ मिली हार के कुछ ही घंटों बाद बार्सिलोना ने कोच कोमैन को बर्खास्त किया

By

Published : Oct 28, 2021, 4:34 PM IST

लियोनेल मेसी के बार्सिलोना छोड़ने के तीन महीने बाद कोमैन को बर्खास्त किया गया क्योंकि टीम पिछले कुछ समय से लगातार संघर्ष कर रही थी.

Barcelona sack coach Ronald Koeman
Barcelona sack coach Ronald Koeman

मैड्रिड:बार्सिलोना ने अपनी टीम के एक और खराब प्रदर्शन और एक और हार के बाद अपने मुख्य कोच रोनाल्ड कोमैन को बर्खास्त कर दिया.

लियोनेल मेसी के बार्सिलोना छोड़ने के तीन महीने बाद कोमैन को बर्खास्त किया गया क्योंकि टीम पिछले कुछ समय से लगातार संघर्ष कर रही थी.

बार्सिलोना ने बुधवार को स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लीगा में रायो वालेकानो के हाथों 1-0 की हार के तुरंत बाद कोमैन को हटाने की घोषणा की. इससे पहले रविवार को रीयाल मैड्रिड ने भी बार्सिलोना को उसके घरेलू मैदान कैंप नोउ पर 2-1 से हराया था.

ये भी पढ़ें- Black Lives Matter: क्विंटन डी कॉक ने मांगी माफी, कहा- आगे वे घुटने टेकेंगे

कप्तान सर्गियो बासक्वेट्स ने इस घोषणा से पहले कहा था कि टीम के खराब प्रदर्शन के लिये केवल कोमैन को दोषी नहीं ठहराया जा सकता है.

उन्होंने कहा, "हम सभी इसके लिये जिम्मेदार हैं."

बार्सिलोना के स्पेनिश लीग में अभी 10 मैचों में 15 अंक हैं और वह नौवें स्थान पर है. टीम ने इस सत्र में जो पांच मैच गंवाये उनमें चैंपियन्स लीग में बायर्न म्यूनिख से मिली 3-0 की हार भी शामिल है.

कोमैन 15 महीने तक बार्सिलोना के कोच रहे. इस बीच टीम ने 67 मैच खेले जिनमें से उसे 39 में जीत और 16 में हार मिली. बाकी 12 मैच ड्रॉ रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details