दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बार्सिलोना अध्यक्ष ने कहा- 'मेसी चाहें तो क्लब छोड़कर जा सकते हैं' - जोसप मारिया बाटरेमेयू

एफसी बार्सिलोना के अध्यक्ष ने अपने स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी के बारे में कहा है कि मेसी चाहें तो वो जारी सीजन के अंत में क्लब छोड़कर जा सकते हैं.

Barcelona

By

Published : Sep 7, 2019, 1:53 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 6:32 PM IST

लंदन: स्पेनिश क्लब एफसी बार्सिलोना के अध्यक्ष जोसप मारिया बाटरेमेयू ने कहा कि लियोनेल मेसी चाहें तो वो 2019-20 सीजन के अंत में क्लब छोड़कर जा सकते हैं. पांच बार बालोन डी ओर का खिताब जीत चुके मेसी ने 2017 में बार्सिलोना के साथ चार साल का करार किया था, लेकिन बाटरेमेयू ने कहा कि मेसी अपने करार के समाप्त होने से पहले भी क्लब को अलविदा कह सकते हैं.

बाटरेमेयू ने कहा,"लियो मेसी ने 2020/21 सीजन तक का करार किया है, लेकिन वो आखिरी सीजन से पहले भी क्लब छोड़ सकते हैं."

एफसी बार्सिलोना के अध्यक्ष जोसप मारिया बाटरेमेयू

हालांकि, अध्यक्ष ने कहा कि वो क्लब में मेसी के भविष्य को लेकर चिंतित नहीं हैं.

मेसी ने कहा,"हम चाहते हैं कि मेसी 2021 तक बार्सिलोना के लिए खेलें और उसके बाद भी यहीं रहें. हम इस मामले को लेकर बहुत शांत हैं."

लियोनेल मेसी

इस सीजन चोटिल होने के कारण मेसी बार्सिलोना के लिए अब तक मैदान पर नहीं उतरे हैं.

Last Updated : Sep 29, 2019, 6:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details