दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कोपा डेल रे : बार्सिलोना को वेलेंसिया ने फाइनल मैच में हराया

स्पेनिश दिग्गज एफसी बार्सिलोना को कोपा डेल रे टूर्नामेंट के फाइनल मैच में वेलेंसिया के खिलाफ 1-2 से हार झेलनी पड़ी है.

valencia

By

Published : May 26, 2019, 3:03 PM IST

सेविले : अर्जेटीना के महान फॉरवर्ड लियोनेल मेसी ने इस मुकाबले में गोल किया, लेकिन वे अपनी टीम की हार नहीं टाल पाए. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस हार ने बार्सिलोना के लगातार पांचवी बार कोपा डेल रे खिताब जीतने के सपने को तोड़ दिया. वेलेंसिया ने मैच के पहले हाफ में दमदार प्रदर्शन किया और दो गोल दागकर बार्सिलोना को परेशानी में डाला.

पहले मिनट से ही बार्सिलोना को वेलेंसिया ने कड़ी टक्कर दी. मौजूदा स्पेनिश लीग चैंपियन बार्सिलोना के खेल से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि वो एनफील्ड पर इंग्लिश क्लब लिवरपूल के खिलाफ यूरोपीय चैम्पियंस लीग में मिली हार से बाहर नहीं निकल पाई है.

लियोनेल मेस्सी

मैच के 21वें मिनट में वेलेंसिया ने अटैक किया और गेमेरियो ने बेहतरीन गोल दागकर अपनी टीम को बढ़त दिला दी. दूसरा गोल करने में भी वेलेंसिया के खिलाड़ियों को अधिक समय नहीं लगा. 33वें मिनट में रोड्रिगो ने 18 गज के बॉक्स के अंदर से हेडर के जरिए गोल किया.

यह भी पढ़ें- लिवरपूल से हार के जिम्मेदार हम, इसमें कोच को दोष देना सही नहीं: मेसी

मुकाबले के दूसरे हाफ में बार्सिलोना का प्रदर्शन थोड़ा बेहतर रहा. बार्सिलोना ने दूसरे हाफ की शुरुआत से ही गेंद पर अधिक समय तक नियंत्रण बनाने का प्रयास किया और उसे 73वें मिनट में सफलता मिली.

मेसी के गोल ने बार्सिलोना की वापसी की उम्मीदों को जिंदा रखा, लेकिन वेलेंसिया के खिलाड़ियों ने विपक्षी टीम को बराबरी का गोल नहीं करने दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details