मैड्रिड: बार्सिलोना ने ग्रेनाडा से 2-1 की हार के कारण स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा में बढ़त हासिल करने का मौका गंवा दिया.
लियोनेल मेसी ने बार्सिलोना को 23वें मिनट में बढ़त दिला दी थी लेकिन ग्रेनाडा ने दूसरे हाफ में दो गोल करके उलटफेर भरी जीत दर्ज की. उसकी तरफ से डार्विन माचिस ने 63वें और जार्ज मोलिना ने 79वें मिनट गोल किए.